अगर आपके पास पुरानी गाड़ी है,तो इसमे कोई संदेह नहीं है कि आपकी गाड़ी अब कबाड़ मे जाने वाली है,क्यौंकि मोदी सरकार पुरानी गाड़ियों कि मुक्ति हेतु एक पॉलिसी लाने वाली है जिससे आप अपनी पुरानी गाड़ी को नहीं रख पाएंगे,आपको बताते चलें कि इस पॉलिसी पर मोदी सरकार कई दिनों से विचार विमर्श कर रही है |
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि यह नीति बहुत ही जल्द लागू होने वाली है,जावडेकर ने यह भी बताया कि वाहनों के लिए कबाड़ नीति का प्रस्ताव तैयार भी हो चुका है और इस पर सभी संबन्धित पक्ष अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं |
इससे पहले नितिन गडकरी ने भी बताया था कि पुराने वाहनों को कबाड़ मे बदलने की नीति पर बात हो चुकी है,और सरकार इस नीति के लिए तैयार है,पुराने वाहनों को बन्दरगाहों मे रिसाइक्लिंग किया जाएगा,जिसमे कार,ट्रक,एवं बसों को सम्मिलित किया जाएगा ,गडकरी ने यह भी कहा था कि सरकार ने देश के बन्दरगाहों की गहराई को 18 मीटर तक बढ़ाने का फैसला किया है इसके साथ ही पुराने वाहनों को कबाड़ बनाने वाले प्लांट को भी बंदरगाह के समीप बनाया जा सकता है,रिसाइक्लिंग से प्राप्त सामग्री, आटोमोबाइल्स उद्योग के लिए उपयोगी सिद्ध होगी ,क्यौंकि कारों,बसों,और ट्रकों कि पुनर्निर्माण के लागत को बहुत ही कम करेगी,इसके साथ ही पाँच वर्ष के भीतर भारत कार,बस,ट्रक,एवं कई वाहनों के विनिर्माण का सबसे बड़ा केंद्र होगा,इससे वाहनों को कम रेट पर उपलब्ध कराया जा सकेगा,अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत मे निर्मित वाहनों की डीमांड होगी |