नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हुब मे आप सभी विजिटर्स का तहे दिल से स्वागत है आज के इस पोस्ट मे मारुति सुज़ुकी द्वारा ग्राहकों को कर खरीदने हेतु सहूलियत देने के विषय मे बताया गया है,जानने के लिए इस आर्टिकल का पूर्ण अवलोकन करें,तो चलिये बिना समय गँवाए आर्टिकल की ओर प्रश्थान करते हैं |
अगर आप एक चमचमाती कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है,जी हाँ ,दर असल मारुति सुज़ुकी ind pvt ने मंगलवार को बताया की हमने वहाँ ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ सम्झौताता किया है,ताकि वहाँ खरीदने वालों के लिए कोई कठिनाई ना हो,अर्थात जो भी वर्षों से कार खरीदने का सपना सँजोये हुये हैं उनके सपनों को पूरा कर सकें |
कोविड -19 की ब्यापक महामारी के दौरान आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है,मारुति सुज़ुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया की महिंद्रा फाइनेंस पूरे भारत मिस्टर अपना पकड़ बनाने वाली नॉन बैंकिंग वित्त कंपनी है और उसे अर्ध ग्रामीण ग्रामीण और बिना आय प्रमाण पत्र वाले ग्राहकों को तमाम प्रकार के लोन प्रदान करने की महारत हाशिल है|उन्होने बताया की मारुति सुज़ुकी की सेलिंग का एक तिहाई से भी ज्यादा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से आता है |
आईसीआईसीआई बैंक के साथ किया समझौता, Maruti Suzuki Agreement With icici
मारुति सुज़ुकी ने ग्राहकों को बेहतर लोन सुविधा प्रदान करने के लिए आईसीआईसीआईबैंक के साथ एग्रीमंट किया है,जिसके अंतर्गत कार खरीदने की इच्छा रखने वालों को ईएमआई मे कुछ राहत मिलेगी,आपको बता दें कि मारुति सुज़ुकी अपने ग्राहकों कि सहूलियत के लिए कई तरह कि आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम लाई है,जिसमे फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम,बलून ईएमआई स्कीम,तथा स्टेपअप ईएमआई स्कीम इत्यादि शामिल है |
HDFC{एचडीएफ़सी} बैंक के साथ किया समझौता, Maruti Suzuki Agreement With Hdfc
मारुति सुज़ुकी ने अपने बयान मे बताया कि हमने पहले ही एचडीएफ़सी बैंक के साथ मिलकर नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया था ,जिसके अंतर्गत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ मे आने तक गाड़ी कि कुल कीमत का 100 फीसदी तक लोन ले सकते हैं,प्रथम 6 महीने की किस्त प्रति लाख ,प्रति माह 899 रुपये से शुरू हो रही है,हमारा प्रमुख उद्देश्य ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देना है,हमने जिस प्रकार से सहूलियत देने का प्रयाश किया है,ग्राहकों के लिए कार खरीदना अब कोई बड़ी बात नहीं होगी |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर तथा इसी तरह केऔर भी ज्ञानवर्धक पोस्ट पाने के लिए ईमेल के माध्यम से हमारे इस ब्लॉग हुब का अनुसरण करें .
इसे भी पढ़ें ??
Contents