मुंबई के खार इलाके से सांसद नवनीत राणा व उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके ऊपर अनेक समूहों को उकसाने का आरोप लगाया गया है , दरअसल अमरावती सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक रवि राणा ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था जिसके बाद कई शिवसैनिकों ने खार व अमरावती स्थित राणा दंपति के आवास पर प्रदर्शन किया और राणा दंपति को घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया, हालांकी मातोश्री की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी मातोश्री के सामने कई सारे पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया था जिससे कोई अप्रिय घटना और दंगा भी ना भड़के ।
सांसद नवनीत राणा उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस ने उनके खार स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है, मुंबई पुलिस उनको खार पुलिस स्टेशन लेकर आई है, सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुंबई पुलिस जबरन गिरफ्तार करके लाई है पुलिस की यह भावना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े खड़े करती है पुलिस का ये एकतरफा सौतेला व्यवहार है, इस विषय में सांसद नवनीत राणा ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मदद की गुहार लगाई है ।
मुंबई पुलिस ने मीडिया कर्मियों से बताया कि, विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (A), 34, IPC R /w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। राणा दंपति को उनके खार स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है इस मामले में सघन जांच की जा रही है आगे जिस प्रकार से उनका दोष सिद्ध होता है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
इस विषय में विधायक रवि राणा व उनकी पत्नी नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दिया है। जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे शिवसेना नेता अनिल परब संजय राऊत और अन्य 700 दोषियों के उपर भी धारा 120,146,147,148,149(A) 452,307,153(A)294,504,506 के तहत मामला दर्ज दर्ज किया जाए तब स्पष्ट होगा कि मुंबई पुलिस की भूमिका एकतरफा नहीं है .
Mumbai Police arrest MP Navneet Rana, MLA Ravi Rana
Read @ANI Story | https://t.co/QxqMM46iob#NavneetRana #RaviRana #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/tSAk07CMD9
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2022
मुंबई पुलिस कल यानी रविवार को सांसद नवनीत राणा उनके विधायक पति रवि राणा को हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगी घटना से जुड़े सभी साक्ष्य व राणा दंपति के प्रेस कॉन्फ्रेंस के फोटोज/विडियोज एकत्रित रही है जिन्हे की कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा कार्य सिद्ध हो गया भले ही हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए लेकिन कई भक्त मातोश्री के सामने जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किए इससे यह सिद्ध होता है कि हमारी आवाज लोगों तक पहुंची है, ये जो खार औरअमरावती स्थित आवास पर दंगा कर रहे हैं यह शिवसैनिक नहीं है यह गुंडे हैं शिवसैनिक तो कब के चले गए बालासाहेब ठाकरे के मरणोपरांत ही शिवसैनिक भी चले गए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में जो शिव सैनिकों का चोला पहन कर घूम रहे हैं ये शिवसैनिक हो ही नहीं सकते ।