हाइलाइट्स
कंगना रनौत के ऑफिस को गिराने की के बाद , शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, उखाड़ दिया
कंगना रनौत के खिलाफ उद्धव सरकार की कार्रवाई से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नाराज
कंगना के खिलाफ उद्धव सरकार के, कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर केंद्र को सौंपेंगे राज्यपाल,
सुशांत सिंह सुसाइड केस में खुलकर अपने विचारों को व्यक्त करने वाली अभिनेत्री कंगना राणावत और उद्धव सरकार के बीच में तल्खी बढ़ती ही जा रही है आपको मालूम ही होगा कल उद्धव सरकार ने कंगना रनौत के ऑफिस और घर को गैरकानूनी बताकर गिरा दिया था जिसके बाद कंगना रनौत के तेवर उद्धव के खिलाफ बढ़ते ही जा रहे हैं कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे को कहा की तुम पिता के सत्कर्म के से पैसे तो कमा सकते हो परंतु सम्मान अपने से अर्जित करना पड़ता है, आगे कंगना ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव तू मुझे डराने की कोशिश कर रहा है लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं तूने मेरा घर गिराया इसका मुझे तनिक भी कष्ट नहीं है यह तो मुझे पहले ही मालूम था कि मेरे साथ ऐसा होने वाला है, उद्धव ठाकरे तुम मेरे ऊपर हमले करके मेरी आवाज को दबाना चाहते हो, लेकिन मैं हठ विचार एवं दृढ़ संकल्प वाली हूं तुम्हारे गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं हूं,आगे कंगना रनौत ने कहा कि अभी तो सिर्फ मैं अयोध्या पर फिल्म बनाने वाली थी परंतु अब पीओके पर भी फिल्म बनाऊंगी, आपको बता दें कि कंगना रनौत ने मुंबई को पीओके तक कह दिया था।
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
कंगना के तीखे हमले से शिवसेना तिलमिला उठी है पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राउत ने कंगना को मुंबई आने से मना किया था, इस पर कंगना ने जवाब दिया था कि मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं है मुंबई में 9 तारीख को आऊंगी जिसको जो कुछ उखाड़ना है उखाड़ ले, अभिनेत्री के ऑफिस और घर को गिराने के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा की उखाड़ दिया।
कंगना मसले पर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने, उद्धव सरकार पर जताई नाराजगी
इस मसले पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी जंग के मैदान में कूद चुके हैं, भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख सलाहकार अजय मेहता से चर्चा की और साथ में कंगना रानावत के खिलाफ उद्धव सरकार की इस कार्यवाही पर नाराजगी जताई , अजय मेहता ने राज्यपाल से कहा कि इसकी जानकारी हम उद्धव ठाकरे को सौंप देंगे। कंगना के खिलाफ इस कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर(राज्यपाल) भगत सिंह कोश्यारी केंद्र को सौंपने वाले हैं ।
इस पोस्ट के अंतर्गत बदले की भावना में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस एवं घर को गिराए जाने के बाद कंगना रनौत के द्वारा शिवसेना पर किए जाने वाले तीखे हमलों के विषय में बताया गया है।
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
तुमने जो किया अच्छा किया ????#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020