कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी गतिरोध को कौन नहीं जानता है कंगना और उद्धव सेना ने पिछले दिनों ड्रग्स मामले में कंगना रनौत के खुलकर बोलने पर, बदले की भावना में कंगना रनौत के ऑफिस एवं घर पर जेसीबी चला दिया था जिसके बाद कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच खींचातानी और भी बढ़ गई एक महिला के ऊपर इस प्रकार से की गई अक्षम्य कार्रवाई से देश की जनता आक्रोशित है यहां तक की संत समाज भी उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत के ऊपर काफी क्षुब्ध है, आपको मालूम हो कि अयोध्या के संत समाज ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन पर पूर्ण रोक लगा दिया है, बल्कि यह कहे तो कुछ गलत नहीं होगा कि कंगना रनौत को पूरी फिल्म इंडस्ट्री)संत समाज एवं देश की जनता सपोर्ट कर रही है ।
कंगना रनौत की फोटो वाली साड़ियां, आयी मार्केट में
इसी कड़ी में सूरत के एक कपड़ा व्यापारी ने कंगना रनौत के मणिकर्णिका फिल्म के पोस्टर का उपयोग करते हुए, साड़ी के पल्लू पर लिखा है कि I Support Kangana Ranaut , आज तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए पुरुषोत्तम झुनझुनवाला ने बताया कि पूरा देश एक्ट्रेस कंगना रनौत के समर्थन में है और, जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के पीछे पड़ी हुई है उसको देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि महाराष्ट्र सरकार अपने फायदे के लिए दूसरों को कुचल देना चाहती है, फिर भी कंगना रनौत एक वीरांगना की तरह डॅटी हुई हैं कंगना के इस अदम्य साहस की हम लोग सराहना करते हैं ।
आगे पुरुषोत्तम झुनझुनवाला ने बताया कि हम लोग कपड़ा व्यापारी हैं साड़ियों की छपाई तो करते ही हैं ,लेकिन हमने यह संकल्प कर लिया है कि कंगना की फोटो के साथ हम साड़ियों की छपाई करवाएंगे।, आगे झुनझुनवाला ने बताया कि परसों ही इस साड़ी की छपाई हमने करवाई है अभी दुकानदारों को इसकी पहली खेप पहुंचाई जा रही है हालांकि जिस तरह से दुकानदार इस साड़ी को लेकर अपनी उत्सुकता जता रहे हैं लगता है आने वाले 2/4 दिनों में इन साड़ियों की डिमांड्स ज्यादा होंगी।
झुनझुनवाला ने कहा हमारी इच्छा है कि इस साड़ी को सबसे पहले कंगना रनौत को सप्रेम भेंट करें इस विषय पर हम जल्द ही कंगना रनौत जी से संपर्क करने की कोशिश करेंगे ।
इस पोस्ट के अंतर्गत कंगना रनौत के समर्थन में सूरत के एक कपड़ा व्यापारी द्वारा साड़ियों के पल्लू पर कंगना की फोटो छापे जाने पर विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Read Also-