यदि आप एक मिड रेंज 5g फोन खरीदना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहें है जी हाँ आज के पोस्ट में एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे जो की कम पैसे में बहुत ही दमदार फोन होने वाला होगा हम बात कर रहें हैं Realme narzo 50 5G इस फोन को realme कंपनी ने लांच करके अपने प्रतिस्पर्धियो को बहुत ही चुनौती दिया है दर असल कम पैसे में इतने दमदार फीचर्स और 5 G कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले बहुत ही कम ब्रांड भारत में हैं,तो चलिए आज के पोस्ट में इसी फोन के विस्तृत स्पेसिफिकेशन और कम से कम प्राइस में कैसे खरीदें यही बताने जा रहे हैं अस्तु आपसे निवेदन है कि पोस्ट का विधिवत अवलोकन करें |
Realme Narzo50 5g को भारत में रिसेंटली प्रस्तुत कर दिया गया है यह फोन उन ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयुक्त साबित होगा जो कम पैसे में एक 5G कनेक्टिविटी वाला फोन खरीदना चाहते हैं Realme narzo 50 5G फोन में कंपनी ने भर भर के फीचर्स प्रदान किया है वैसे तो इस फोन के बेस वरिएन्ट की कीमत 14,999 हैं लेकिन realme के वेबसाइट पर 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सभी वैरिएंट्स पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिसकाउन्ट्स दिया जा रहा है |
Realme narzo 50 5G के फीचर्स
Realme narzo 50 5G फोन का लुक और डिजाइन बहुत ही उत्कृष्ट है इस फोन की लोकप्रियता का अन्दाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की यह फोन प्रीबूकिंग में ही आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था,इस फोन में 6.6 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो की गेमिंग और विडियो देखने के लिए बहुत ही आनंद दाई साबित हो सकता है वहीँ मोबाइल को पॉवर प्रदान करने के लिए 5000 mAh की एक पॉवर फुल बैटरी दी गयी है जो 33 watt की डार्ट चार्जिंग के साथ आती है कंपनी के अनुसार यह फोन 10 मिनट में 52% चार्ज हो जाता है,यदि इस फोन के कैमरे पर गौर करें तो 50 mp के साथ 3 रियर कैमरे माउंट किये गए हैं वही सेल्फी प्रेमियों के लिए 16 mp का फ्रंट कैमरा इन्क्लुड़ किया गया है ,बेहतर गेमिंग और परफॉरमेंस के लिए Realme narzo 50 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 810 5G चिपसेट दिया गया है जो कि प्राइस के हिसाब से बहुत ही दमदार है |
Realme Narzo 50 5G कीमत और उपलब्धता
Realme narzo 50 5G फोन को realme के ऑफिसियल वेबसाइट से 30 सितम्बर के बीच 2000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है इस फोन को 4 कलर वरिएन्ट हाइपर ब्लू,हाइपर ब्लैक,ब्लैक ब्लू कलर में लांच किया गया है | Realme narzo 50 5G स्मार्टफोन के 3 स्टोरेज आप्शन 4/64 GB,6/128GB,और 4/128 GB में Realme के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है |
Nice ?