Jio Phone 5G Launching:जियो हमेशा से ही सस्ती योजनाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है फिर चाहे सस्ते फोन हों या सस्ते रिचार्ज जब से जिओ ने मार्केट में अपने अस्तित्व को स्थापित किया है तब से कुछ न कुछ चौंकाने वाला काम करता ही है, हॉल ही में कम्पनी ने Jio Bharat Phone को भारतीय बाज़ार में लांच करके सबको चौंका दिया था,और इस फोन को ग्राहकों द्वारा बहुत ही पसंद किया गया था .
और इसी कड़ी में जिओ 5जी फोन की लॉन्चिंग की खबरें बाजार में तेजी से फैल गई हैं और इसकी लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है,क्योंकि इसे कम दाम में उत्कृष्ट फोन कहा जा रहा है अगर आप भी जिओ 5g फोन के लॉन्चिंग और खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतज़ार समझिये ख़त्म होने वाला है.क्योंकि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि यह फोन भारत में जल्द ही लांच होने वाला है,आगे के पैराग्राफ में हम इसके लॉन्चिंग और फीचर्स सम्बन्धी सारी जानकारी से आपको रूबरू करवाने वाले हैं अतः आपसे निवेदन है कि आर्टिकल का विधिवत अवलोकन करें .
जैसा की आप सब को पता होगा जिओ एक भारतीय टेलिकॉम और स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है हर समय कुछ ना कुछ हटके करती ही रहती है इसी कड़ी में Jio Phone 5G फोन की लॉन्चिंग की तैयारी करके फैन्स को आश्चर्यचकित कर दिया है ,जिओ के इस फोन में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी होने की प्रबल सूचना है.
जिओ 5g फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी सामने आगई है प्राप्त अधिसूचनाओं के आधार पर इस फोन में इसमें 8GB रैम और 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा.
Jio Phone 5G RAM & Storage/रैम और स्टोरेज
जरा गौर करें किसी भी फोन को फ़ास्ट चलने और डेटा संग्रहण में रैम और इंटरनल स्टोरेज की अहम् भूमिका होती है जब भी कोई फोन खरीदें तो रैम और रोम की विधिवत जांच करें हाँ बजट के आधार पर,परन्तु जब बात जिओ फोन की हो तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस प्राइस रेंज में जिओ ने उत्कृष्ट रैम और स्टोरेज देने का काम किया है, इस बाबत जिओ ने इस फ़ोन 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है ,साथ ही में इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है ,जिसके माध्यम से स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकेगा.
Jio Phone 5G Camera/कैमरा
आजके आधुनिक युग में फोटोग्राफी का क्रेज जोरों से बढ़ा है हर कोई अपने लम्हों को आकृति के माध्यम से संगोह कर रखना चाहता है अर्थात इस आधुनिक युग में कम पैसे में एक बेहतरीन कैमरा फोन खरीदना चाहता है,यदि आप की भी तमन्ना यही है कि कम पैसे में बेहतरीन कैमरा फोन मिले तो आपके लिए यह फोन काफी अच्छा होगा ,अगर बात Jio Phone 5G के कैमरे की करें तो इसके रियर में 108MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 30fps तक विडियो रिकॉर्ड करने की आजादी होगी.
Jio Phone 5G Specification/फीचर्स
ज़रा ध्यान दें ! देखिये मोबाइल को मक्खन जैसा स्मूथ चलने में प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की अहम् भूमिका होती है इसलिए मोबाइल खरीदने के समय ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच अत्यंत आवश्यक होती है ,पर जब बात Jio 5G फोन की हो तो इस क्षेत्र में भी आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस फोन में गुगल निर्मित नवीन ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 आउट ऑफ़ द बॉक्स दिया जायेगा वहीँ फोन को ताकत प्रदान करने के लिए मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.
Jio Phone 5G display/डिस्प्ले
बेहतरीन मीडिया आउटपुट्स के लिए Jio Phone 5G में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है जिसके मदद से वीडियो प्ले परिद्रिश्यता और गेमिंग में अच्छा अनुभव प्राप्त होगा ,वही इस फोन में नवीन शैली का पंच होल डिस्प्ले मिलेगा , जो की 950 निट्स का अधिकतम पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा,वहीँ सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, तथा 5000mAh की बड़ी नॉन ओपनेबल लिथियम पोलिमर बैटरी दी जाएगी ,जो की बेहतरीन बैकप देने में सक्षम होगी ,इसके साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C – 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जो 60 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकेगा.
Jio Phone 5G Price And availability/कीमत और उपलब्धता
Jio Phone 5G Price in India के बारे में इतनी मीठी मीठी बात सुनकर अब आपकी उत्सुकता और भी बढ़ गयी होगी कि यह फोन लांच कब होगा ?तो इसके बारे में अब आपको और भी चिंतित नहीं करूँगा,इस फोन के लॉन्चिंग को लेकर कई बड़े टेक वेबसाइट्स के अनुसार यह फोन भारत में मई 2024 के तीसरे सप्ताह में लांच किया जायेगा,और यह फ़ोन तीन कलर आप्शन डार्क ब्लैक, वाइट और ब्लू और दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा,.Jio Phone 5G के कीमत की बात करें तो इसका शुरूआती मॉडल 9,999 रुपये और दूसरा मॉडल 11,999 रुपये के बीच में विक्री के लिए उपलब्ध होगा.