नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल पर अप सभी का स्वागत है आज हम डबल्यूएचओ के द्वारा कोरोना से बचने के लिए बताए गए कुछ उपायों के बारे मे बताने जा रहे हैं,जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें,आइए बिना वक्त गँवाए शुरू करते हैं |
कोरोना (कोविड–19)की बीमारी से पूरा देश त्रस्त है| सबसे ज्यादा ये बीमारी अमेरिका मे लोगों को संक्रमित कर रही है| विश्वस्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस बीमारी के 5 चरण हैं ,भारतीय वैज्ञानिकों के ये बीमारी भारत मे अभी दूसरे स्टेज मे है |इस बीमारी का कोई ठोस इलाज़ नहीं होने के कारण ये बीमारी लगातार लोगों को अपने आग़ोश मे लेते जा रही है |इस लिए विश्वस्वास्थ्य संगठन (W.H.O) ने लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए कुछ सुझाव दिये हैं ,जिसका पालन हम सभी देशवाशियों को करना चाहिए,इसीलिए देश के प्रधान मंत्री जी ने मौके को भाँप कर सही समय पर लॉकडाउन का निर्देश दिया है |और देश के सभी नागरिक इसका सुचारु ढंग से पालन भी कर रहे हैं |
आइए कोरोना से बचने के उपाय जानते हैं-
हाँथों को बार बार धोएँ-
हाथों को हमे हर 20 मिनट के अंतराल मे साबुन या सेनीटाईजर से धोना चाहिए,इससे हमारे हाथों के माध्यम से फैलने वाले वायरस का खतरा खत्म हो जाता है|
रुमाल या टिसू पेपर का करें इस्तेमाल
खाँसते तथा छींकते वक्त हमेशा टिसू पेपर या रुमाल से अपना मुह ढकें, तथा इस्तेमाल किए गए टिसू पेपर को कूड़ेदान मे फेंक दें |
बीमार लोगों के संपर्क से करें परहेज
जो बीमार व्यक्ति हैं,उनके संपर्क मे आने से परहेज करें | बिना हांथ धोये अपनी आँखों,नाक तथा मुख का स्पर्श करने से बचें,तथा और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें |
अगर न्यूज़ पसंद आया हो तो चैनल को फॉलो करें | और अपना ध्यान रखें |