दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप एक कॉमर्शियल इमारतआग लग गई है जिसमें 26 लोग मारे गए तथा 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है आग लगने के बाद दमकल विभाग की 9 गाड़ियां एवं कई सारे एंबुलेंस बचाव कार्य में लगा दिए गए हैं जिसे जान एवं माल का कम से कम नुकसान हो ।
दिल्ली के मुंडका इमारत में भीषण आग लग गई जिसमें 26 लोग मारे गए हैं, सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा कि इस बिल्डिंग में30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है, अतुल गर्ग ने बताया कि यह आग शाम 4:45 पर लगी सूचना मिलने के पश्चात हमारी रेस्क्यू टीम पहुंच कर रेस्क्यू कार्य में जुट गई जिसके फलस्वरूप कुछ लोगों को रेस्क्यू कर जीवित निकाल लिया गया है, तीसरी मंजिल पर रेस्क्यू जारी है तीसरी मंजिल से ही 9 लोगों को निकालकर संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।
PCR कॉल के माध्यम से हुई पुलिस को जानकारी
आज शाम 4 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना दिल्ली पुलिस को PCR कॉल के माध्यम से मिली जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस मुंडका इमारत पर पहुंचकर खिड़कियों को तोड़कर सभी को निकालने का कार्य किया और घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में रेफर कराया , इस घातक अग्निकांड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गंभीर शोक व्यक्त किया ।
आग लगने की शुरुआत प्रथम तल से प्रारंभ हुई
पुलिस के शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह इमारत तीन मंजिला है यह एक कमर्शियल इमारत है इसमें ऑफिस के लिए रूम से एलॉट किए जाते थे,आग लगने की घटना प्रथम तल से प्रारंभ हुई, आग किस कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, यह इमारत मंडुला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है आग लगने के बाद इमारत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां कार्यरत है.
#WATCH दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लगी। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। आग लगने से एक 1 महिला की मृत्यु हुई। pic.twitter.com/jUtrByUyJh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2022
दिल्ली ? फायर ब्रिगेड के उप मुख्य अधिकारी बताया कि आग लगने के पश्चात अपने बचाव के लिए कई लोग इमारत से कूद गए जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं बेहतर इलाज के लिए उनको स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी तक 300 से 350 सौ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है ।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया
गर्मी आते ही आए दिन आग लगने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है दिल्ली के स्टेशन के समीप इमारत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है स्थानीय लोगों ने बताया आग लगने के बाद हम लोगों ने अग्नि शमन एवम दिल्ली पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया ,जिससे जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके ।