नई दिल्ली न्यूज़ डेस्क: दिल्ली दंगा मामले में पुलिस ने बुधवार यानी आज कड़कड़डूमा कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दंगा में संलिप्त 15 आरोपियों के खिलाफ 10,000 पन्नों का चार्जशीट(आरोप पत्र) कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल किया है ।
दिल्ली दंगा में विस्तृत साजिश रचने के आरोप में स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट(Unlawful Activities prevention Act) UAPA के तहत, अभी तक कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, लेकिन अभी तक 15 के खिलाफ ही आरोप पत्र दाखिल हो पाया है, आपको बता दें कि यह आरोप पत्र पुलिस को 17 सितंबर से पहले कोर्ट में दाखिल करना था जिसके विषय में स्पेशल सेल दो बार हाईकोर्ट से समय मांग चुकी थी।
आपको बता दें कि चार्ज शीट में जिन 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, समाचार एजेंसी Ani के हवाले से बताया गया है कि इनमें उमर खालिद और देशद्रोह के आरोप में आरोपी सरजील इमाम के नाम का जिक्र नहीं किया गया है ये दोनों दंगा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
दंगे में 50 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
दिल्ली में हुए भीषण दंगे में 50 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 583 लोग घायल हुए थे दंगे में सरकारी और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था, दिल्ली पुलिस ने बताया कि 22 व 23 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिल्ली आगमन के बाद दंगाइयों ने जानबूझकर उत्तर पूर्वी जिले में दंगा किया पुलिसकर्मियों पर पथराव किया ताकि विरोध में दंगा और भड़के, दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में कुल 751 एफआईआर दर्ज की गई है दिल्ली पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय की शिकायतों पर 410 तथा अन्य समुदायों के शिकायतों पर 190 से अधिक एफआईआर दर्ज किए हैं, दिल्ली पुलिस ने आगे बताया अन्य मुकदमे भी दैनिक डायरी प्रविष्टियों के आधार पर पंजीकृत किए गए थे जबकि 15 से 71 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, तथा अन्य मामलों पर भी इन्वेस्टिगेशन जारी है अभी और लोगों की गिरफ्तारी संभव है ।
Delhi Riots 2020 |
Delhi Riots 2020) Uapa अंतर्गत 20 आरोपितों के नाम
1-शरजील इमाम
2-उमर खालिद
3-अतहर खान
4-नताशा नरवाल
5-ताहिर हुसैन
6-सफूरा जरगर
7-शादाब अहमद
8-तस्लीम अहमद
9-देवांगना कलिता
10-मोहम्मद सलीम खान
11-सलीम मलिक
12-गुलीसा बेगम
13- मीरन हैदर
14- दानिश
15- इशरत जहां
16- मोहम्मद परवेज अहमद
17- मोहम्मद इलियास
18- आसिफ इकबाल तनहा
19-सफा उर रहमान
20-मोहम्मद खालिद