राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) प्रमुख ने एक बार उन लोगों को फिर से लताड़ा है जो लोग हिंदू मुस्लिम पर राजनीति करते हैं,और जो लोग कहते हैं कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है, इसके साथ-साथ मोहन भागवत ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो लोग बीजेपी के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काया है कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम विरोधी पार्टी है ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंघ प्रमुख मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि भारत में मुस्लिम असुरक्षित हैं’ उनकी भावना गलत है. भारत में रहने वाले मुसलमान दुनिया के सभी मुसलमानों से ज्यादा संतुष्ट हैं. और किसी तरह का अलगाववाद सिर्फ उन लोगों के द्वारा फैलाया जाता है, जिनके निजी हित प्रभावित होते हैं एक पत्रिका में दिए बयान में उन्होंने कहा कि जब भारतीयता की बात आती है तो भारत के सभी संप्रदाय के लोग एक साथ खड़े होते हैं. मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की सेना में कई मुस्लिम मुगल शासक अकबर के विरुद्ध लड़े थे ।
मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) ने कहा कि यह भारत की प्राचीन परंपरा रही है जब भारतीय संस्कृति पर हमला होता है तो सभी संप्रदाय के लोग एकजुट होकर अपने संस्कृति की सुरक्षा करते हैं । मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि पाकिस्तान का गठन मुसलमानों के लिए अलग देश के तौर पर किया गया था, हमारा संविधान यह नहीं कहता कि यहां सिर्फ हिंदू ही रह सकते हैं या यहां रहना है तो हिंदू धर्म को अपनाना होगा । यह हमारे राष्ट्र की प्रवृत्ति है, यहां अंतर्निहित स्वभाव ही हिंदू कहलाता है. हिंदू का इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि वह कौन से देव की पूजा उपासना करता है। धर्म जोड़ने वाला उत्थान करने वाला और सभी को एक धागे में पिरो कर रखने वाला होना चाहिए ।
मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश के लोगों के मनोबल को नीचा दिखाने के लिए सांस्कृतिक मूल्यों का दमन करने के लिए कई मंदिरों को तोड़ा गया , इसी वजह से हिंदू कई वर्षों से टूटे हुए मंदिरों का पुनर्निर्माण चाहता था. हिन्दू विरोधी ताकतों द्वारा हमारे जीवन को त्रस्त किया गया, हिंदुओं के आदर्श भगवान श्री राम लला के मंदिर का खंडन कर हमारे धर्म को अपमानित किया गया। आज हम अपने रामलला के मंदिर का पुनर्निर्माण कराना चाहते हैं और वहां पर मोदी जी के असीम मेहनत से भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है ।