देश मे जिस तरह से कोरोना अपने विस्तार को दिन प्रति दिन बढ़ा रहा है ,ये वाकई मे चिंता जनक है,अब इसपे विश्व स्वास्थ्य संगठन (Who) ने भी चिंता जताते हुये कहा है की कोरोना के वजह से विश्व पर आर्थिक एवं शारीरिक आपदा आयी है यह अभी कम होने वाली नहीं है,डबल्यूएचओ के संस्थापक ने प्रेस कोन्फ्रेंस के दौरान कहा की सर्दियों मे कोरोना की रफ़्तार दोगुनी तथा मृत्यु दर मे काफी इजाफा देखने को मिलेगा |
भारतमे कोरोना के आकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुये भारत सरकार बहुत ही चिंतित है,देश मे सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र,तमिलनाडू,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,वेस्ट बंगाल,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश आदि राज्य हैं देश मे इस समय कोरोना के लेटेस्ट आकड़ों पर गौर करें तो यहाँ 3.46M लोग संक्रमित हो चुके हैं,अगर पिछले 24 घंटों मे आए नए मरीज़ो की संख्या की बात करें तो सर्वाधिक 77,2k लोग संक्रमित हो चुके हैं जो की अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है,इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि अभी तक इस भयंकर महामारी से 2.65M लोग निजात पा चुके हैं,इन सबके बीच आपके मन मे यह खयाल तो आता ही होगा कि इस जानलेवा महामारी से कितने लोगों की जान जा चुकी है?तो आपको हम अवगत करा देते हैं कि इस कोरोना जैसी महामारी के चलते 62.5k लोग अपने प्राणों से हाथ धो बैठे हैं |
अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के बातों पे गौर करें तो हमारा मन भय से सिहर जाता है,खैर सिहरे भी क्यौन बात ही ऐसी है,
महाराष्ट्र मे कोरोना की ताजी स्थिति
महाराष्ट्र मे कोरोना जिस प्रकार से अपने प्रगति पथपर है,इससे उद्धव सरकार काफी चिंतित है,और हर जरूरी कदम उठा रही है परंतु ये कोरोना है कि मानता नहीं यहाँ कोरोना के सम्पूर्ण मामलों पर गौर करें तो 734K लोग संक्रमित तथा मरने वालों का आकड़ा 23.4K तक पहुँच गया है,इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि इस बीमारी से 532K लोग ठीक हो चुके हैं |
उत्तर प्रदेशमे कोरोना अब तक
उत्तर प्रदेश मे भी कोरोना पिछले कुछ दिवसों से बड़े ही तेज़ी से फैल रहा है जिसको देखते हुये योगी सरकार बहुत ही स्ट्रिक्ट है,शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित कर दिया गया है,फिर भी कोरोना का कहर कम होता दिखाई नहीं दे रहा है यहाँ अगर अब तक के आकड़ों कि बात करें तो 208K लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं,अगर इस ब्यापक महामारी से मरने वालों के संख्या पर नज़र डालें तो 3.2K लोग इस बीमारी से दुनिया को अलविदा कह चुके हैं,हालांकि इस दुखद खबर के बाद अच्छी खबर भी है,कि कोरोना से अभी तक प्रदेश मे 153K लोग ठीक हो चुके हैं |
इस पोस्ट के अंतर्गत देश मे कोरोना की ताज़ी स्थिति के बारे मे अवगत कराया गया है |