अमरोहा डेस्क- पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा होता है कि 7 जन्मो तक नहीं टूटता है मगर आज एक ऐसी घटना सामने आयी है जो पति पत्नी के रिश्ते को ता र ता र कर देने वाली है जी हाँ सही सुना आपने॰ आज हम आपको उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले कि एक ऐसी घटना से रूबरू करवाएँगे जिसको जानने के बाद आप अपने दातों तले उंगली दबा लेंगे |
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपदांतर्गत आदम पुर थाना क्षेत्र मे एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्याकरने के बाद कुल्हाड़ी सहित आदमपुर थाने पहुँचा जिसको देखकर वहाँ कि पुलिस सन्न रह गयी ,दर असल आदमपुर थाना क्षेत्र मे एक नशेड़ी पति अपनी पत्नी को लकड़ी लेने के बहाने सुबह करीब 10 बजे जंगल लेकर गया उसके मन मे पत्नी को समाप्त करने कि खिचड़ी पहले से ही पक रही थी पत्नी जब लकड़ी काटने को तैयार हुई तभी हत्यारे पति ने उसके गले पर वार कर दिया,जिसके फलस्वरूप पत्नी का सर धड़ से अलग हो गया .इसके बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर नशेड़ी पति आदमपुर थाने पहुँचा और वहाँ के थाना इंचार्ज से बोला कि साहब मै अपनी पत्नी को मारकर आया हूं जो सज़ा देनी हो दे सकते हो ,इतना सुनने के बाद वहाँ के पुलिस अधिकारी सन्न रह गए बाद मे पति के ही निशान देही पर जंगल से महिला का शव बरामद किया गया,पुलिस पति का बयान लेकर मामले की तफतीश जुट गयी है |
आज के इस पोस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के अंतर्गत नशेड़ी पति के द्वारा पत्नी के हत्या के बारे मे बताया गया है |