राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने कोलकाता और केरल के एर्नाकुलम से 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है इन सभी आतंकवादियों के तार पाकिस्तान के आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े हुये हैं इन सभी आतंकियों को दिल्ली समेत देश की कई महत्वपूर्ण जगहों पर हमले के लिए प्रशिक्षित किया गया था,इनके पास से कई प्रकार की डिजिटल वस्तुएं तथा भारी मात्रा मे गोला बारूद बरामद हुआ है |
कोलकाता ब्यूरो: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है National Investigation Agency (NIA) ने सर्च अभियान चलाते हुए बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तलाशी अभियान के दौरान अल-कायदा के 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है,बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, एनआईए (National Investigation Agency) के जांच अधिकारियों ने बताया कि इन सभी आतंकियों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई और महत्वपूर्ण स्थानों पर हमले के लिए प्रेरित किया गया था, एनआईए (National Investigation Agency) के सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी कश्मीर जाकर हथियारों की डिलीवरी करने वाले थे, गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से जिहादी सामग्री, गोला- बारूद और कई सारे घातक हथियार बरामद हुये हैं, और इन आतंकियों को पाकिस्तानी आतंकी संगठन अल-कायदा द्वारा कट्टर पंथी विचार धारा में ढाला गया था,।
हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए दिल्ली जाने की कर रहे थे तैयारी
एनआईए(National Investigation Agency) के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी अलकायदा के 9 आतंकियों मे बंगाल के leu een अहमद और अबू सूफियान तथा केरल के mosraf हुसैन और मुर्शीद हशन हैं एनआईए(National Investigation Agency) के अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकियों का काम फंड कलेक्ट करना था|
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अल-कायदा के जिन 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनमें से पश्चिम बंगाल से लेउ यीन अहमद और अबू सुफ़ियान और केरल के मुशर्फ हुसैन और मुर्शीद हसन शामिल हैं। pic.twitter.com/dUaWh8YsUL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए(National Investigation Agency) इन सभी आतंकियों को पुलिस कस्टडी लेने और आगे की पूंछ तांछ के लिए इन आतंकियों को केरल और बंगाल की कोर्ट के समक्ष पेश कर सकती है,जहां से एनआईए(National Investigation Agency) इन आतंकियों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली भी ला सकती है ।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम इस प्रकार हैं ।
(1)याकूल विश्वास(2)हुसैन(3)मैनूल मंडल(4) लीउ यीन अहमद(5)मुर्शीद हसन(6) अतितुर रहमान(7)अल मामून कमाल(8)नमजुस शाकिब(9)मुशर्रफ हुसैन
contact-form