पाकिस्तान के कराची स्थित यूनिवर्सिटी के एक कार में भीषण धमाका हुआ है जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास धुए का गुंबार दिखने लगा,इस धमाके में कुल चार लोगों के मारे जाने की खबर है,मारे गए सभी चीनी नागरिक हैं,यह धमाका यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस कैंपस में हुआ है,इस धमाके में मारे गए लोगों में चीनी टीचर व ड्राइवर हैं जो कार छतिग्रस्त हुई है वह कार चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी,धमाका इतना तीव्र था की आस पास में धुएं का गुंबार उठने लगा, फिलहाल इंस्टिट्यूट कैंपस में सुरक्षा बल मौजूद थे समय रहते ही आग पर काबू पा लिया ।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन (BLA) बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है, इस संगठन की एक महिला ने इस हमले को अंजाम दिया, बताया जा रहा है कि कैंपस के पास बुर्का पहने हुए महिला आई थोड़ी देर इधर-उधर घूमने के पश्चात उसने अपने आप को बम से उड़ा लिया जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए कार में सवार चार चीनी नागरिकों की मौत तथा 3 लोग घायल हो गए ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में घायल 3 लोगों में से एक विदेशी नागरिक एक रेंजर और एक सुरक्षा गार्ड शामिल है, इनको इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया है, मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं यह धमाका पाकिस्तानी समय के अनुसार तकरीबन 1:52 कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास हुआ, आपको अवगत कराते चलें कि कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट कराची में स्थित है और इस इंस्टिट्यूट में चाइनीज भाषा सिखाई जाती है, धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा दल एक्टिव हो गए और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया, पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने बताया कि धमाके के वक्त उक्त कार में 8 लोग सवार थे, जियो न्यूज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह धमाका गैस सिलेंडर की वजह से हुआ है और पुलिस इस मामले में सघन छानबीन कर रही है जैसे ही जानकारी सामने आती है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।
Dhamaka khudkash tha, 2 Chinese females 1 Chinese male, 1 security guard, 1 driver janbahaq, #copied.
Welcome to Purana Pakistan#Imported_Hakoomat_Namanzoor #Karachi pic.twitter.com/n9ItjSTP7u
— H. (@HassaanF_) April 26, 2022
हालांकि पाकिस्तानी प्रशासन की तरफ से धमाके को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कांराची के पुलिस उप निरीक्षक ने कहा कि इस आत्मघाती हमले का असली कारण क्या है, इसपर हम कुछ स्टेटमेंटनही दे सकते कि यह दुर्घटना गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हुई है या महज़ एक आतंकवादी हमला है, यह मामला अभी जांच के दायरे में है फिलहाल इस पर ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं रहेगा ।