Hilights
•चीन के तरफ से की गई गोली बारी,भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब ।
•31 अगस्त को भी चीन की तरफ से lac पर की गई थी गोलीबारी
•स्थिति अब नियंत्रण में है:सूत्र
पूर्वी लद्दाख में (Lac) लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन सेना के तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई,जिस पर हमारे भारतीय सैनिक भी एक्शन मोड में आते हुए चीनियों को माकूल जबाब दिए,सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय क्षेत्र में चीनियों के तरफ से ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाई गई जिस पर भारतीय सैनिकों के तरफ से जबाबी कार्यवाही की गई, हालांकि स्थिति अब काबू में बताई जा रही है।
आपको बतादें कि इस गोली बारी में किसी भी तरफ से जान माल की छति नहीं हुई है,चीन के तरफ से फायरिंग
की घटना कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले 31अगस्त को भी चीन के तरफ से दक्षिण पैंगोंग टॉप पर भारतीय क्षेत्र में पहुंचने और उसे कब्जाने की कोशिश की गई थी,जिस पर दोनों तरफ से मामूली गोलीबारी हुई थी ।
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति काफी दिनों से तनावपूर्ण बनी हुई है,हालांकि दोनों तरफ से कई बार बातचीत के माध्यम से तनाव कम करने के अनेक उपाय किए गए परन्तु तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
चीन की तरफ से ये गोलीबारी तब की गई है जब भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर, एससीओ की बैठक में मॉस्को का दौरा करने वाले हैं, एस जयशंकर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता/दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पर उत्पन्न तनाव को कम करने के के लिए बात चीत करेंगे ,इससे पहले मॉस्को में ही भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी वांग yee से दोनों देशों में जारी गतिरोध को कम करने के लिए मुलाकात किए थे,परन्तु ये चीन दिखावे के लिए कुछ है और अन्दर से कुछ और,धूर्त चीन ऊपर से तो बातचीत का दिखावा करता है,परन्तु अन्दर से उसकी धारणाएं कुछ और होती हैं।
इस पोस्ट के अन्तर्गत चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर की गई गोली बारी के संदर्भ में बताया गया है,