Hilights
• मुंबई सरकार ने कंगना के ऑफिस पर चलवाया बुलडोजर ।
• मुंबई हाईकोर्ट ने,उद्धव सरकार को लताड़ा ।
• मुंबई हाईकोर्ट ने कहा,जब तक कोर्ट ना दे आदेश तब तक,नहीं कर सकते कारवाई।
उद्धव सरकार बदले की भावना में इतनी अंधी हो चुकी है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को तुड़वाने का प्रयास किया है,आपको बताते चलें कि कंगना रनौत वहीं अभिनेत्री हैं जो कि अपनी बातों को खुलकर देश के सामने रखती हैं कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में खुलकर , अपने विचारों को व्यक्त किया था सुशांत केस में जो ड्रग्स की एंट्री हुई है ड्रग्स के मामले पर भी वो खुलकर बोली थीं, तदुपरांत शिवसेना के मंत्री संजय राउत ने कंगना रनौत को धमकी दिया था कि कंगना को मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है, कंगना ने मुंबई पुलिस तथा छत्रपति शिवाजी महाराज के मुंबई का अपमान किया अगर भूल कर भी कंगना रनौत मुंबई में आती है तो हमारी महिला आ घाड़ी की टीम उसके साथ अगर कुछ भी गंदा व्यवहार करती है तो हमारे पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
इसके बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया था कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है मैं 9 तारीख को मुंबई आऊंगी जिसको जो कुछ करना है कर सकते हैं, जिसको देखते हुए संजय राऊत आग बबूला हो गए थे और उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब तक कंगना रनौत को कुछ सबक नहीं सिखाएंगे हम चैन की नींद नहीं सोएंगे, इसी भावना से प्रेरित होकर शिवसेना ने कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी के माध्यम से तूड़वाने का प्रयास किया है,आपको बता दें कि कंगना रनौत के ऑफिस को सामने से आधे भाग को बीएमसी ने गिरा दिया है जिसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई हाई कोर्ट का रुख किया है और वहां से स्टे ऑर्डर ले लिया है, बीएमसी के इस क्रियाकलाप पर मुंबई हाई कोर्ट ने उद्धव ठाकरे सरकार को काफी फटकार लगाई है और कहा है कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए बदले की भावना में इस तरह से आगबबूला होकर किसी के संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, मुंबई हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक कोर्ट का आदेश ना हो तब तक आपको कार्रवाई करने का कत्तई अधिकार नहीं है।
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/pbLleNulYa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? pic.twitter.com/MVvyiXiLzc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
इस मामले में कल दोपहर 3:00 बजे फिर से सुनवाई होगी
इस आर्टिकल के अंतर्गत बदले बदले की भावना में, कंगना रनौत के ऑफिस में उद्धव सरकार के द्वारा की गई गैर कानूनी कार्यवाही के विषय में सुचारू ढंग से बताया गया है।
इसे भी पढ़ें –