कोरोना की नई स्ट्रेंन सामने आने के बाद देश में ब्रिटेन से वापस लौटे लोगों की सघन जांच की जा रही है देश के कई हिस्सों में ब्रिटेन से आए हुए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, किसी भी यात्री में कोरोना की नई स्ट्रेन तो नहीं है? यह पता लगाने के लिए सभी के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में जांच हेतु भेजे गए हैं, इस बीच देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है इसके साथ ही उपचार के उपरांत ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी पहले की अपेक्षा बढ़ रही है|
ब्रिटेन से यात्रा कर कर्नाटक में आए 14 लोग संक्रमित
कर्नाटक में ब्रिटेन से लौटे 2500 लोगों में से 1638 लोगों की नए ट्रेन का पता लगाने हेतु जांच की गई है कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि इनमें से 14 को को रो ना से संक्रमित पाया गया है उनके नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके की इनमें कोरोनावायरस का नया Stren तो नहीं है |
ब्रिटेन से केरल में आए 8 लोगों में कोरोना की पोस्ट
ब्रिटेन से यात्रा कर केरल में आए हुए 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि इन लोगों के नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी में भेजे गए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके की इन लोगों के बॉडी में कोरोना की नई ट्रेन तो नहीं है इसके साथ ही ब्रिटेन से यात्रा करके औरंगाबाद में आए हुए एक यात्री में भी कोरोना की पुष्टि हुई है |
ब्रिटेन से यात्रा कर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम एवं पुणे में आए हुए यात्रियों में भी कोरोना कि हुई पुष्टि
देश के विभिन्न हिस्सों से मिली जानकारी के आधार पर ब्रिटेन से आए हुए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में 44 असम, पुणे और जम्मू कश्मीर में एक-एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, सभी के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके इन लोगों में कोरोना की नई स्ट्रें न तो नहीं है |
यूपी में भी ब्रिटेन से यात्रा करके लौटने वाले यात्रियों की की गई टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से जो भी लोग लौट कर आए हैं उनके लिए जांच कराना अनिवार्य करा दिया गया है अब तक 1655 लोगों की सूची हमें मिल चुकी है जिसमें से 1087 लोगों से संपर्क किया जा चुका है इनमें से 609 लोगों की जांच की गई है कुल 8 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है इन सभी के सैम्पल्स को पुणे स्थित विषाणु विज्ञान संस्थान में हस्तांतरित करा दिया गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इनके बॉडी में कोरोनावायरस की न्यू स्ट्रेन तो नहीं है तथा साथ ही साथ जितने और भी यात्री हैं उनके बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है , जैसे-जैसे उन यात्रियों के बारे में हमें जानकारी मिल रही है वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश सरकार उन सभी यात्रियों के पास पहुंचने का प्रयास कर रही है | |