indiaआपक+conflictभारत और चाइना के बीच रिश्ते इस समय 1962 के बाद सबसे ज्यादा तनाव पूर्ण हैं,चीन कितना चालांक,प्रपंची,धूर्त और छलिया है ये सभी को मालूम है. चाइना अपनी सुपर पावर बनने की चाह में दुनिया के तमाम देशों से पंगा मोल ले रहा है,पिछले कुछ दिनों पहले भारत और चाइना के बीच गलवान वैली मे भारत और चाइना के सैनिक आमने सामने आ गए थे जिसमे हमारे करीब 20 सैनिक शहादत को प्राप्त हो गए थे मगर हमारे जाँबाज सैनिकों ने चाइना के 50 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराए थे तबसे चाइना के सैनिकों और वहाँ के आका शी जिंनपिंग को मालूम पड़ गया की भारत के जांबाज़ों से टक्कर लेना मतलब अपनी मौत को बुलावा देना है |तभी से वहाँ के आला अधिकारी भारत से शांति वार्ता के लिए आग्रह कर रहे हैं |
भारत की ओर से भी कहा गया है की हम सीमा पर दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं परंतु हमे उकसाया गया तो हम ईंट का जबाब पत्थर से देंगे. बुद्धवार को चीन के तरफ से यथा स्थिति बदलने की कोशिश की गयी जिसके बाद हमारे सैनिकों ने तुरंत ऐक्शन लेते हुये पीपल्स लिबरेशनआर्मी (p.l.a) के सैनिकों को वहाँ से तुरंत भगा दिया |
आपको बताते चलें की हमारे भारतीय सैनिक चाइना के सीमा मे 4 किलोमीटर तक अंदर प्रवेश कर के चीन की छाती पर तांडव कर रहे हैं,भारतीय सैनिकों के इस असीम पराक्रम को पूरी दुनिया देख रही है,और भारत के इस कदम का पुरजोर स्वागत कर रही है,भारत के इस पराक्रम से भारत का कंगाल शत्रु और और चाइनाका गुलाम पाकिस्तान भी भारत के पराक्रम का गाथा गा रहा है,इस समय वहाँ के मीडिया में चाइना और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर ढेर सारे डिबेट हो रहे हैं |
क्या चर्चायेँ हो रहीं हैं पाक मीडिया मे
पाकिस्तान के कई मीडिया चैनलों की अलग अलग प्रतिक्रियाएँ सामने आ रहीं हैं,कोई चैनल कहता है कि “भारत सुपर पावर है चाइना उसका कुछ भी नहीं कर सकता”कुछ चैनल्स कहते हैं कि “भारत के सैनिक चाइनीज सैनिकों को थप्पड़ से मार देंगे”और तो कईयों का कहना है कि “मोदी भारत को सुपर पावर बना रहे हैं चीन और पाकिस्तान भारत से रिश्ते अच्छे नहीं बनाएँगे तो चाइना और पाकिस्तान का नामों निशान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा |
इस पोस्ट के अंतर्गत भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर पाक मीडिया का रिएक्शन क्या है उसके विषय मे सुचारु ढंग से वर्णित किया गया है |