न्यूज़ हाईलाइट्स |
.महाराष्ट्र में एक दिन में 16000 से भी ज्यादा नए कोरोना के मामले |
.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लातूर में 31 मार्च तक के लिए साप्ताहिक बाजार को बंद करने का निर्देश |
.कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लातूर में रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जनता कर्फ्यू का एलान |
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते विस्तार से महाराष्ट्र प्रशाशन काफी व्यथित है कोरोना पर नकेल कसने के लिए लातूर जिला प्रशाशन ने रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जनता कर्फ्यू एवं 31 मार्च तक सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद रखने का आदेश जरी किया है |
महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से लौटता दिखाई दे रहा है, महाराष्ट्र राज्य में आज 16000 से भी कोरोना के नए मामले आये जबकि कोरोना से 50 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीँ मुंबई की बात करें तो मुंबई में आज 1962 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के प्रबल कहर के बीच 7 लोगों ने दम तोड़ दिया जिसके फलस्वरूप महाराष्ट्र प्रशासन ने लातूर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य प्रशासन ने रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला जारी किया है साथ ही साथ 31 मार्च तक सभी साप्ताहिक बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं, सिर्फ और सिर्फ आपातकालीन सेवाओं में ढील दी गई है।
आपको अवगत कराते चलें कि महाराष्ट्र में रविवार यानी आज 16620 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं गौरतलब है कि बीते 2 दिनों से महाराष्ट्र राज्य में 15000 से भी ज्यादा के सामने आ रहे हैं वही आज के दिन कोरोना से डिस्चार्ज हुए मरीजों की बात करें तो आज 8861 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं अब तक महाराष्ट्र में एक ही 21,34,072 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं ।
जि स तरह से राज्य में कोरोना का विस्तार हो रहा है यह वाकई चिंता का विषय है, सभी लोगों को सिर्फ एक ही चिंता सता रही है कि कहीं कोरो ना अपने पूर्व रूप में ना आ जाए, गौरतलब है कि पूर्व में जिस तरह से कोरोना अपना कहर बरपाया था भगवान ना करें वैसी स्थिति फिर से आए ।