अजान के वक्त लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ट्रेंड अब महाराष्ट्र से निकल कर नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आ पहुंचा है यहां पर कई भक्त अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के तरफ से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, यहां पर जिस समय अजान प्रारंभ होता है उसी समय लाउडस्पीकर चालू करके तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है ।
ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन समूह का प्रतिनिधित्व करने वाले सुधीर सिंह ने बताया कि यह हमारी प्राचीन परंपरा है हम पहले भी ब्रह्म मुहूर्त में लाउडस्पीकर के माध्यम से हनुमान चालीसा सुंदरकांड आदि का पाठ किया करते थे लेकिन कुछ सरकारों ने अपने राजनैतिक लाभ के चलते मंदिरों से लाउडस्पीकर हटवा दिया था , सुधीर सिंह ने कोर्ट के उस आदेश का भी हवाला दिया जिसमें ध्वनि प्रदूषण बता कर मंदिरों से लाउडस्पीकर को हटवा दिया गया था, सुधीर सिंह ने कहा सुबह 4:30 बजे अजान की आवाज आती थी आवाज की प्रबलता इतनी ज्यादा थी रहती थी कि हम लोग परेशान हो जाते थे कई बार हमने आपत्ति भी दर्ज कराई की अजान की आवाज धीमी करिए परंतु हमारे आपत्ति पर किसी ने ध्यान नहीं दिया सुधीर सिंह ने कहा कि ऐसा करके हम किसी भी धर्म या किसी की भावना को ठेस पहुंचाना वह आपसी सौहार्द को बिगाड़ना नहीं चाहते हमारी प्राचीन काल से परंपरा रही है कि ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान चालीसा सुंदरकांड एवं वैदिक मंत्रों का उच्चारण सदा से हुआ करता था, लेकिन दबाव के चलते मंदिरों से लाउडस्पीकर को हटवा दिया गया, सुधीर सिंह ने आगे कहा कि अभी हम दिन में 4/5 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं लेकिन हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ही होता है आगे चलकर हम इन्हीं दो समयों पर नियमानुसार हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करेंगे ।
इसे भी पढ़ें