अक्सर महिलाएं या पुरुष सभी अपने स्किन खास तौर पर फेस पर अच्छी खाशी ग्लोइंग चाहते है,मगर अत्यधिक भागदौड़ के कारण अपनी स्किन को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं धूल मिट्टी आदि पड़ने से स्किन के छिद्र में गंदगी और मिट्टी के कण जम जाते हैं । जिससे त्वचा बेजान हो जाती है, अक्सर महिलाएं अपने स्किन को चमकदार बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के उपलब्ध प्रोडक्ट जैसे फेस मास्क, फेस स्क्रब और फेस मसाज आदि अपनाती हैं,जिससे उनको ढेर सारे पैसे खर्चने पड़ते हैं,और उन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, लेकिन आज के पोस्ट में हम जो घरेलू और पूर्णतः प्राकृतिक नुस्खा बताने जा रहे हैं, उसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना है चेहरे पर ग्लो लाने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल करना है वह आसानी से आपको घर पर ही मिल जायेगा। हम बात कर रहे हैं दूध की। सिर्फ एक चम्मच दूध आपके चेहरे पर निखार ला सकता है। स्किन केयर में दूध संजीवनी का काम करता है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि फेस पर निखार लाने के लिए दूध को किस तरह इस्तमाल करें ।
मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है दूध
दूध में लैक्टिक नामक एसिड पाया जाता है,जो स्किन को लंबे समय तक नमी प्रदान करने में मदद करता है ,रूखी बेजान त्वचा में निखार पाने के लिए एक चम्मच दूध से फेस पर मसाज करें,दैनिक मसाज करने से चहरे से सारे दाग,धब्बे खत्म हो जाते हैं ।
दूध से स्किन होती है मजबूत
दूध में बहुत ही पोषण पाया जाता है स्किन को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए दूध का रेगुलर इस्तेमाल करें दरअसल दूध से त्वचा साफ होती है, स्किन के रोम छिद्र खुल जाने से स्किन को सांस लेने में आसानी होती है जिससे चेहरे के कील मुंहासे भी दूध के दैनिक इस्तेमाल से समाप्त हो जाते हैं ।
क्लींजर का काम करता है दूध
स्किन पर धूल मिट्टी आदि जमा होने के कारण फेस पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं,जिससे चेहरे पर कालापन व चेहरा मुरझा जाता है केवल पानी मात्र से ही चेहरा साफ नही होता है, चेहरे को अच्छे ढंग से साफ करने के लिए एक चम्मच दूध हाथ में लेकर मसाज करें,चेहरा साफ एवं चमकदार हो जायेगा ।
दूध त्वचा से ड्राइनेस को हटाने में होता है बहुत ही कारगर
यदि आप एक चम्मच दूध से दैनिक मसाज करते हैं तो,आपके फेस की ड्राइनेस खत्म हो जाएगी,इसके लिए कोल्ड मिल्क चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें,फिर चेहरे को पानी से धो लें,अब आपको चेहरे पर पहले से पर्याप्त मात्रा में निखार देखने को मिलेगा ।