राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी नृत्य गोपाल दास को कोरोना के चलते मथुरा के मेदान्ता हॉस्पिटल मे एड्मिट कराया गया है ,उनको बुखार और खाँशी की शिकायत थी |
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास महाराज़ मे कोरोना की पुष्टि हुई है,दर असल महंत गोपाल दास जी कल जन्माष्टमी का कार्यक्रम करने भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा गए हुये थे जहां भगवान कृष्ण जी का पूजन अभिषेक गोपाल दास जी महाराज के माध्यम से सम्पन्न होना था परंतु उनकी शारीरिक हालत को देखते हुये जन्माष्टमी कार्य समिति ने सहायक पुजारियों के माध्यम से जलाभिषेक करवाया तसवीरों मे साफ देखा जा सकता है की महंत जी पास मे ही कुर्सी पर बैठे हुये हैं परंतु भगवान कृष्ण का पुजनाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं,उनको खाँशी आ रही है |
आपको बताते चलें की मंदिर प्राशाशन ने जब स्वामी जी के शरीर पर ऐसे बदलाव देखे तो उनको कोरोना टेस्ट करवाने को कहा गया तत्पश्चात उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया ,कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उनको मेदान्ता हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है,मामले को संज्ञान मे लेते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ ने स्वामी जी के उत्तम स्वास्थ्य की एवं जल्द ठीक होने की कामना करते हुये मथुरा डीएम को आदेश देते हुये कहा की स्वामी जी के इलाज़ मे कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए |
स्वामी नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर मथुरा के डीएम s मिश्रा का बयान आया है कि स्वामी जी के इलाज़ मे परिपक्व docters की टीम को लगा दिया गया है ,और उनका इलाज़ सुचारु ढंग से चल रहा है ,डीएम ने आगे बताया की हॉस्पिटल मे जब स्वामी एड्मिट हुये थे तो उनको सांस लेने मे काठिनाई ,बुखार आदि की समस्याएँ थीं परंतु जब से उनका ट्रीटमेंट शुरू हुआ है तब से उनकी हालत मे काफी सुधार हुआ है |
महंत नृत्य गोपाल दास जी अयोध्या के एक मठ मे रहते थे,जबसे उनमे कोरोना की पुष्टि हुई है तब से अयोध्या प्रशाशन अब उन लोगों की जानकारी एकत्रित कर रहा है जो पिछले 48 घंटो मे स्वामी जी के संपर्क मे आए थे,और स्वामी जी के आश्रम को सेनीटाइज़ कराया जा रहा है |
इस पोस्ट के अंतर्गत अयोध्या राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष के कोरोना पॉज़िटिव तथा उनके इलाज़ से संबन्धित सभी विंदुओं पर प्रकाश डाला गया है |