नमस्कार विजिटर्स आज के इस पोस्ट मे आप सभी दोस्तों का हार्दिक अभिनंदन है ,इस पोस्ट के अंतर्गत सुशांत सुसाइड केस मे रिया के whatsapp चैट मे मिले सबूतों के आधार पर एनसीबी द्वारा दर्ज किए गए fir के विषय मे विस्तृत शब्दों मे वर्णित किया गया है,अतः आपसे अनुरोध है की विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल का पूर्ण अवलोकन करें तो चलिये बिना कुछ समय व्यर्थ किए आर्टिकल की ओर प्रस्थान करते हैं |
ड्रग मामले मे रिया चक्रवर्ती सहित सुशांतसिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमूअल मिराण्डा,जया साहा,तथा गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज़ किया है |
फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे ,लेकिन उनकी यादें हम सभी देशवाशियों के दिल मे रहेंगी,सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट मे हुयी थी,हालांकि प्रारम्भिक जांच मुंबई पुलिस के माध्यम से की जा रही थी ,एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुये कहा था की सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या नहीं आत्महत्या है,तभी से मुंबई पुलिस की जांच भूमिका पर सुशांत के परिजन और उनके फैंस शक कर रहे थे और सोसल मीडिया के माध्यम से सीबीआई जांच की माग कर रहे थे,जिसको देखते हुये देश की सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के लिए अपनी सहमति जताई थी ,आज करीब 6 दिन से सुशांत केश मे सीबीआई जांच कर रही है तबसे कई खुलाशे हो रहे हैं,इसी कड़ी मे शुशान्त केश मे पुंछ तांछ के दौरान ड्रग की भूमिका पायी गयी है,जिसको देखते हुये नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया सहित 4 लोगों पर फिर दर्ज किया है|”
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रिया सहीत सभी संलिप्त अभियुक्तों को नारकोटिक्सकंट्रोल ब्यूरो (Ncb) सम्मन भेज कर सवाल दागने वाली है ,आपको बताते चलें की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली से मुंबई पहुँच कर सभी को पुंछताँछ के लिए सम्मन भेजने के बाद ये सवाल पुंछने वाली है |
ये सवाल दागने की तैयारी कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
ड्रग किसने लिया ?
किसको ड्रग दिया गया ?
ड्रग कहा से लाया जाता था ?
ड्रग का डीलर कौन था ?
इस पोस्ट के माध्यम से सुशांत सिंह राजपूत मामले मे ड्रग्स की भूमिका मिलने के बाद एनसीबी के द्वारा पुंछ तांछ के विषय मे बताया गया है |