कोरोना संकट के बीच आज से संसद के मानसून सत्र का आगाज हो गया है जैसा कि आज के सत्र में सभापति पद के लिए चुनाव होना था जिसमें एनडीए से हरिवंश तथा विपक्ष से मनोज झा उम्मीदवार थे, जिसमें एनडीए के हरिवंश उपसभापति के लिए निर्वाचित किए गए हैं पीएम मोदी ने उनको बधाई दी, पीएम मोदी ने कहा कि मैं हरिवंश जी को बधाई देता हूं उन्होंने पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बहुतों के लिए कार्य किए हैं , हम सभी ने सदन की कार्यवाही के संचालन के तौर तरीकों को देखा है, पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संसद को ऐसे कठिन परिस्थितियों में बुलाया गया है, जो कि पहले कभी नहीं थी। पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश जी ने जिस तरह से पूर्ण कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ, कार्यवाही का संचालन किया है उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं, और आने वाले समय में भी हरिवंश जी पूरे सत्य परायणता के साथ कार्य करेंगे हमें ऐसी उम्मीद है,
एनडीए के हरिवंश एक बार फिर से राज्यसभा के उपसभापति चुने गए
NDA के तरफ से हरिवंश राज्यसभा के लिए उपसभापति पद के लिए उम्मीदवार थे हरिवंश एक बार फिर से उपसभापति पद के लिए चुने गए, आपको बता दें कि हरिवंश को दूसरी बार राज्यसभा का सांसद चुना गया है ।
I declare that Harivansh ji has been chosen as the deputy chairman of the Rajya Sabha: Rajya Sabha Chairman M.Venkaiah Naidu
A voice vote was conducted for the election of Rajya Sabha deputy chairman. https://t.co/WfOGvFHqxq pic.twitter.com/nBshcec7p6
— ANI (@ANI) September 14, 2020
The respect I hold for Harivansh ji, each member of the House shares. He has earned this respect. His unbiased role in the Parliament strengthens our democracy: Prime Minister Modi in Rajya Sabha on the election of Harivansh as Rajya Sabha Deputy Chairman pic.twitter.com/XH3OfhDEra
— ANI (@ANI) September 14, 2020