श्राद्ध पक्ष का शुभारम्भ आज से होने जा रहा है,अगर आप के घर मे कलह ,धन हानि ब्यापार मे घाटा रोग एवं शोक जैसी सासयाओं से परेशान हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर मे पितृ दोष है,श्राद्ध पक्ष के महीने मे इन 2 उपायों के मदद से घर मे पितृ दोष जैसी समस्याओं का शमन अति शीघ्र हो जाता है |
पितृ दोष को कैसे समाप्त करें
गंरूण पुराण मे कहा गया है की किसी भी मनुष्य/स्त्री का प्राण जब शरीर से पृथक होता है,तब वह अपने परिजनों/श्राद्ध कर्म करने वाले से सभी अनुकूल क्रियाएँ करवाने के लिए अपेक्षा करती है,परंतु जब शास्त्र विधि के अनुसार सभी क्रियाएँ विधि पूर्वक सम्पन्न नहीं होती हैं तो उस आत्मा को अपार कष्ट होता है,तथा धर्मराज के द्वारा आत्मा के भटकने तथा कष्ट के समय को पर्याप्त मात्रा मे बढ़ा देते हैं जिससे वह आत्मा अपने परिजनो से खुश नहीं रहती है,जिससे परिवार मे कलह,शोक,रोग,एवं धन हानि जैसी ब्यापक समस्याएँ जन्म ले लेती हैं।
उपाय 1
गरुंण पुराण के अनुसार श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष) मे घर के मुखिया (प्रमुख)को सुबह ब्रह्म मुहूर्त मे स्नान आदि से निवृत्त हो कर पूर्व की ओर मुख करके भगवान सूर्य को ||ॐ सं सूर्याय नमः||मंत्र के साथ जल देने के पश्चात गाय को हलवा खिलाने से भगवान सूर्य की कृपा से पितृदोष आदि की समस्याएँ समाप्त होती हैं लेकिन ये स्मरण रहे की ये सारी क्रियाएँ ब्रह्म मुहूर्त मे ही करने से इसका फल प्राप्त होता है |
उपाय 2
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी भी जातक का घर सूर्य वेधी अर्थात किसी घर का प्रमुख द्वार (मुख)अगर पूर्व दिशा की ओर नहीं होता है तो वह वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्य वेधी माना जाता है ,ऐसे घर मे सुख शांति बहुत कम ही देखने को मिलती है,ऐसे मे पितृ दोष,काल सर्प दोष जैसे घातक दोष उस घर पर मड़राने लगते हैं जिससे कलह,रोग इत्यादि जैसी समस्याएँ होती हैं,घर मे पैसे तो बहुत आते हैं परंतु किसी को गंभीर रोग,एक्सीडेंट आदि मे सभी पैसे खर्च हो जाते हैं जिससे घर मे बरकत नहीं होती है,अगर इस प्रकार की समस्याओं से आप ग्रसित हैं या आपका घर सूर्य वेधी है तो आप पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) में सुबह सूर्योदय के पहले स्नान आदि से निवृत्त होकर पीपल के वृक्ष मे स्वेत सूत्र (सफ़ेद धागा) ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्रोच्चारण के साथ 21 बार बाँधें भगवान कृष्ण की कृपा से आपकी सभी समस्याएँ दूर हो जाएंगी |
इस पोस्ट के अन्तर्गत पितृ दोष इत्यादि के दोष को कम करने के विषय में उपाय बताया गया है ।