नमस्कार, दोस्तों ,उनके नखरो के आगे बड़े बड़े झुक जाते हैं,और समझ ही नहीं पाते की आखिर इस ,मगर |इतना ही नहीं किसी भी लड़की या लड़के के स्वभाव,,सुख,दुख, हानि,लाभ इत्यादि के बारे मे आसानी से जान साकते हैं ,आजके आर्टिकल मे आपको कुछ ऐसे ही अक्षरों के बारे में बताने वाले है वो है B, S, N, M, R, A, H अगर किसी भी ,उस ,दुख,हानि,लाभ,और उसका व्यक्तित्व किस प्रकार का रहेगा आइए जानते हैं |
B नाम की ,
जिन B अक्षर से शुरु होता है उनका स्वभाव बहुत ही साफ दिल का होता है। लेकिन, बात बात पर गुस्सा आना इनकी प्रवित्ति होती है। अक्सर इस नाम की लड़कियांअपने गुस्से को दूसरे के ऊपर निकलती है,मगर अपने जीवन साथी के प्रति बहुत ही समर्पित होती हैं |
S नाम की
जिन S से शुरू होता है, उनको गुस्सा आना लाज़मी है बात बात पर झगड्ने को तैयार रहती हैं,मगर ये अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं। और ये रिलेशनशिप के लिए किसी भी हद तक लड़ने के लिए तैयार रहती हैं।
N नाम की ,
जिन N से शुरू होता है, वें अत्यधिक क्रोध के कारण अपना ही नुकसान कर बैठती हैं, उन्हें मालूम भी होता है की हम गलत हैं फिर भी अपनी गलती को स्वीकार नहीं करती हैं,परन्तु ये स्वछ विचारों वाली होती हैं,इनके मन मे सेवा भाव होता है |
M नाम की ?
जिन M से शुरू होता है उनका दिल बहुत साफ होता है। ये ज्यादा तर अपने क्रोध को काबू करने वाली होती हैं,तथा बड़े ही उदारता से अपने जीवन साथी को आकर्षित करती हैं,इनके वैवाहिक जीवन मे नाना प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है |
A नाम की
A नाम की ,वैसे ये अपने परिवार तथा अपने लिए बहुत ही केयरिंग होती हैं, बस आप मे इनको हैंडल करने की क्षमता होनी चाहिए,फिर तो आप बहुत ही लकी हैं |
H नाम की ,
ज्योतिष शास्त्र H नाम की ,दूसरो के साथ आपस में मिल जुलकर रहना पसंद करती हैं। ये अपने घर परिवार को ही प्राथमिकता देती हैं ,तथा अपने परिवार की मान मर्यादा को हमेशा ध्यान मे रखती है, परंतु बात बात पर क्रोधित होती रहती हैं ,लेकिन ये भी सच है कि ,इनका जीवन साथी के प्रति गहरा लगाव होता है |
इस ब्लॉग के अंतर्गत ज्योतिष शाष्त्र के अनुसार नाम के आधार पर |