सुशांत सिंह राजपूत की बची हुई20 परसेंट बिसरा जांच एम्स के फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता के देखरेख में पूर्ण हो चुकी है, आज एम्स की फॉरेंसिक टीम विसरा रिपोर्ट के आधार पर सुशांत सिंह के मौत पर फाइनल रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी ।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस का सस्पेंस खत्म होने वाला है सुशांत सिंह के विसरा की जांच पूरी हो चुकी है और बंद लिफाफे में ये तय हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत के स हत्या है या आत्महत्या, सुशांत सिंह राजपूत केस की विसरा रिपोर्ट एम्स की फॉरेंसिक टीम सीबीआई को आज सौंपने वाली है । विसरा रिपोर्ट आने के बाद एम्स की फॉरेंसिक टीम सीबीआई के साथ सुशांत सिंह राजपूत के मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा, विसरा रिपोर्ट से ही साफ होगा की सुशांत को जहर दिया गया है या नहीं, आपको बता दें कि इससे पहले कलीना फॉरेंसिक ने सुशांत के विसरा का जांच किया था, हालांकि कलीना फॉरेंसिक ने सुशांत के विसरा को नेगेटिव बताया था, ऐसे में एम्स की फॉरेंसिक टीम सुशांत सिंह की 20 परसेंट बची हुई विसरा जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है, विसरा रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि सुशांत सिंह के शरीर में किसी भी तरह का जहर था या नहीं और साथ ही साथ यह भी पता चलेगा कि सुशांत सिंह की मौत का एक्चुअल समय क्या था ।