हाथरस में हुये सामूहिक दुष्कर्म कांड से प्रदेश की जनता आक्रोशित है सभी पीड़िता को न्याय दिलाने की मा ग कर रहे हैं, इसी बीच राजनीतिक दल भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने में लग गए हैं, प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था खराब ना हो , इस पर विशेष ध्यान देते हुए सूबे की सरकार पीड़िता के परिजनों से मेल मिलाप पर पूरी पाबंदी लगा दी है, यहां तक की मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर भी पूरी पाबंदी है, पिछले दिनों कांग्रेस के होनहार नेता तथा वायनाड सांसद राहुल गांधी(Rahul gandhi) और बहन प्रियंका गांधी(Priyanka gandhi) हाथरस(Hathras) जा रहे थे. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया था, जिस पर विपक्षी आरोप लगा रहे हैं की सूबे की सरकार सत्ता के मद में मस्त है पीड़िता के परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है यह सरासर गलत है।
इसी बीच विपक्षियों के आरोप पर भाजपा नेत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश उमा भारती(uma bharati) ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ(Adityanath) से कहा है कि आप एक बहुत ही साफ-सुथरी छवि के शासक हैं मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप मीडिया कर्मियों व अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए ।
एक अन्य ट्वीट में उमा भारती(Uma Bharati) ने लिखा है कि हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का संकल्प किया है किंतु इस घटना पर पुलिस की संदेह पूर्ण कार्यवाही से आप की सरकार तथा बीजेपी की छवि पर आंच आई है, आगे उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना वार्ड में एडमिट हूं और मैं बहुत बेचैन हूं अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती. Aiims ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी ।
आपको अवगत कराते चलें कि पीड़िता के साथ 14 सितंबर को गैंग रेप हुआ था जिसके बाद पीड़िता की हालत नाजुक होने पर उसे हाथरस से अलीगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां भी पीड़िता की स्थिति नहीं सुधरी तो दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां एक दिन भर्ती रहने के पश्चात पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता शव को हाथरस लाकर जबरन अंतिम संस्कार कर दिया, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है, पीड़िता के परिवार जनों का आरोप है कि बिना हमारे इजाजत के ही पुलिस ने हमारी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया आखिरी बार हमें अपनी बेटी से मिलने भी नहीं दिया गया ।
६)आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है । मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये ।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020
१)आदरणीय @myogiadityanath जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हू ।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020
मै कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हू । अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गाव मै उस परिवार के साथ बैठी होती । AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मै हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूँगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020
Read More trending Topics
हाथरस कांड:पीड़िता के साथ नहीं हुआ था रेप, हार्टअटैक से हुई मौत,जानें फॉरेंसिक रिपोर्ट में क्या क्या हुए खुलासे,hathras rape