उत्तर प्रदेश में बेटियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर योगी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है हाल ही में बलरामपुर हाथरस(Hathras) और भदोही(Bhadohi) में जिस तरह से जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया उसको देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की जा रही है, योगी सरकार भले ही प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था की पेशकश करती हो, परंतु बेटियों के साथ हुए जघन्य अपराध के चलते सूबे की सरकार कटघरे में है ।
हाथरस(Hathras rape) में जिस तरह से पुलिस ने जबरन परिवार के इजाजत के बिना ही पीड़िता का अग्नि संस्कार कर दिया था उसको देखते हुए देश की जनता योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है, प्रदेश में एक के बाद एक लगातार बेटियों के साथ हुए दुष्कर्म पर योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) काफी गुस्से में है, योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में माताओं बहनों के सम्मान स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है”” इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा” “आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पित है यह हमारा संकल्प वचन है”
उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
यह हमारा संकल्प है-वचन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2020