हाथरस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि हाथरस कांड के बहाने जातिय दंगा फैलाने तथा मौजूदा सरकार को अस्थिर करने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को मॉरीशस से 50 करोड़ रुपए दिए गए थे , ईडी(ed) ने अपने रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि पूरी फंडिंग 100 करोड़ से अधिक रुपए की थी, अभी पूरे मामले में तफ्तीश की जा रही है जल्द ही इस मामले में और भी कई खुलासे किए जाएंगे ।
आपको अवगत कराते चलें कि पीड़िता के साथ 14 सितंबर को गैंग रेप हुआ था जिसके बाद पीड़िता की हालत नाजुक होने पर उसे हाथरस से अलीगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां भी पीड़िता की स्थिति नहीं सुधरी तो दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां एक दिन भर्ती रहने के पश्चात पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता शव को हाथरस लाकर जबरन अंतिम संस्कार कर दिया, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है, पीड़िता के परिवार जनों का आरोप है कि बिना हमारे इजाजत के ही पुलिस ने हमारी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया आखरी बार हमें अपनी बेटी से मिलने भी नहीं दिया गया ।