उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता डीके गुप्ता की हत्या कर दी गई है. डीके गुप्ता फिरोजाबाद बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने उनके घर को चारों तरफ से घेर कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिससे उनकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है डीके गुप्ता की मौत से आक्रोशित लोगों ने फिरोजाबाद में प्रदर्शन किया. दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग की । मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. मामले की छानबीन जारी है, फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको कठोर सजा दी जाएगी ।
सम्पुर्णांश
इसे भी पढ़ें