फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने के बाद बृहन्मुंबई (bmc) ने मुंबई हाई कोर्ट में कंगना के खिलाफ याचिका दायर किया है, उस याचिका में कंगना रनौत की याचिका को खारिज तथा कंगना पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया है ।
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध करार देते हुए मुंबई नगरपालिका ने उनके ऑफिस के अवैध हिस्से को गिरा दिया था, जिस पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी अब उसी याचिका के विरोध में मुंबई नगरपालिका ने कंगना रनौत के खिलाफ याचिका दायर कर,अदालत से अनुरोध किया है कि कंगना रनौत की याचिका खारिज की जाए और उसके ऊपर जुर्माने का प्रावधान किया जाए।
आपको बताते चलें कि 9 सितंबर को वृहन्मुंबई(BMC) ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध करार देते हुए अवैध हिस्से को गिरा दिया था जिसके बाद कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में राहत याचिका दायर किया था, जिसके बाद मुंबई हाई कोर्ट ने स्टे आर्डर देते हुए बीएमसी की कार्रवाई को रोक दिया था ।
इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने 15 सितंबर को मुंबई हाईकोर्ट में बीएमसी के खिलाफ याचिका दायर किया था जिसमें बीएमसी की कारवाही में संशोधन तथा 2 करोड़ के मुआवजे का मांग किया था, इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी, इसी याचिका के विरोध में, बीएमसी ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अदालत से अनुरोध किया है की, कंगना रनौत की यह याचिका कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन करती है इसलिए इस याचिका को खारिज कर कंगना रनौत के खिलाफ जुर्माने का प्रावधान किया जाए ।
मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं ???? pic.twitter.com/UaEvI4nSE8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020