न्यूज विशेष |
प्रदेश में अमन चैन के माहोल को खराब करने वाले, समाज व देश के दुश्मन हैं। :योगी |
कानपुर हिंसा मामले में संलिप्त एक एक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो:योगी |
कानपुर हिंसा मामले में 36 आरोपी गिरफ्तार और 3के खिलाफ एफआईआर |
बेगन गंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर |
कानपुर हिंसा मामले में संलिप्त अपराधियों पर योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है मामले में संलिप्त 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार तथा 3 के खिलाफ fir दर्ज की गई है बेगनगंज पुलिस ने fir दर्ज करते हुए कहा है कि इस हिंसा मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, इस एफआईआर में जौहर फैंस एसोसिएशन के हयात ज़फ़र हाशमी,जीशान,जावेद,एहतशाम कबाड़ी,आकिब,निज़ाम,अज़ीज़ुर,आमिर,व इमरान काले समेत 40 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। हत्या के प्रयास, सीएलए (7 लॉ क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट), बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
हिंसा के पहले मौलानाओं ने किया था बैठक
कानपुर हिंसा के पहले मौलानाओं ने बैठक किया था, मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन मौलानाओं ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर अभद्र टिप्पणी व उनकी गिरफ्तारी की माग उठाई थी.इस बैठक में हिंसा में संलिप्त एमएमएस जौहर फैंस एसोसिएसन का अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी भी मौजूद था ।
सीएम योगी ने कानपुर पुलिस को दिया निर्देश,आरोपियों पर सख्ती से हो करवाई
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में हुए हिंसा पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि प्रदेश में अमन, चैन व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोरतम कारवाई हो, ये अपराधी हैं इनको केवल सख्ती की ही भाषा समझ में आती है ।आपको अवगत कराते चलें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद कुछ इलाकों में हिंसा हुई जिसमे कई लोगों के घायल होने की खबर है।
योगी ने कहा:उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय
शुक्रवार मध्यरात्रि को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, कानपुर के आला अधिकारियों को सूचित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अमन चैन के माहोल को खराब करने वाले उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटा जाए,उनको एसा सबक सिखाया जाए ताकि ऐसी घटिया यातनाएं भविष्य में करने के लिए सोच भी न सकें,सीएम योगी ने कहा की अगर वहां पर अतिरिक्त फोर्स की अवश्यकता पड़ती है तो अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया जाए,प्रदेश सरकार हर सहायया के लिए तत्पर है ।अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों पर भी कठोर करवाई की जाए व यह भी सुनिश्चित किया जाए की सड़कों व सार्वजनिक जगहों पर कोई भी धार्मिक गतिविधियां ना हों ।