क्या आप एक बेहतरीन Smartphone की तलाश कर रहे हैं तो आज का ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए डेडिकेटेड है जी हाँ आजके इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे एक प्रीमियम लूकिंग फोन curved डिस्प्ले फोन Realme 10 Pro Plus के बारे में बताने जारहे हैं जो लोवेस्ट प्राइस में एक बेहतरीन Curved Display Smartphone है जिसको Realme ने एक बेहतरीन दाम में मार्किट में उतारा है इस पोस्ट के अन्दर हम यही बताने जा रहे हैं की इस फोन को कम दाम में कैसे खरीदें और इसके स्पेसिफिकेशन क्या क्या हैं तो चलिए बिना समय जाया किये आर्टिकल की तरफ अग्रसर होते हैं |
Realme 10 Pro Plus स्पेसिफीकेशंस
Realme 10 Pro Plus फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे हाईलाइट फीचर्स इस फोन का Curved डिस्प्ले है जो 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ सुपर अमोलेड पैनल के साथ आता है जिसको लोग अत्यंत ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि अमोलेड curved पैनल बहुत ही कॉस्टली पड़ता है मगर मिडरेंज फोन में इस टाइप का डिस्प्ले देकर realme कंपनी ने बहुत बड़ा दाव खेला है और इसके परिणामस्वरूप लोग इस फोन को बढ़ चढ़कर खरीद रहे हैं.इस फोन में रियर कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 108MP+8MP+2MP है.
वही Realme 10 Pro Plus के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.पॉवर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAHकी बैटरी दी गयी है जो की 67 WATT सुपर डार्ट चार्जिंग समर्थन करती है.
Realme 10 Pro Plus में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है जो की 13 band 5g सपोर्ट करता है वहीँ इस में Mediatek Dimensity 1080 5G एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है जो की ठीक ठाक गेमिंग कैवाने वाला प्रोसेसर है. यह फोन hdr 10 को सपोर्ट करता है जिससे विडियो स्ट्रीमिंग का आनंद दोगुना हो जायेगा यह फीचर उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगा जो Netflix इत्यादि पर विडियो स्ट्रीम करते हैं.Realme 10 Pro Plus realme UI 4.0 बेज्ड एंड्राइड 13 के साथ आउट ऑफ़ द बॉक्स आता है जो की इसका प्लस पॉइंट है कंपनी ने दावा किया है की इस फोन को 3 मेजर एंड्राइड अपडेट्स और 3 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट्स दिए जायेंगे।
Realme 10 Pro Plus कीमत और उपलब्धता
Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज 6/128- 8/128 और 8/256 आप्शन के साथ लांच किया गया है. वहीँ इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक फ्लिप्कार्ट और Realme के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके खरीद सकते हैं. इसके 6/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये,8/128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 तथा हायर वेरिएंट 8/256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है वहीँ Realme और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को बैंक्स क्रेडिट कार्ड्स तथा नो कॉस्ट emi तथा एक्सचेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं,तो बिना देर किये हुए इच्छुक ग्राहक इस फोन को आकर्षक ऑफर्स के साथ अपना बना सकते हैं