हाइलाइट्स
•चीन बार-बार उकसाने की कोशिश कर रहा है
•हॉट लाइन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर स्तर बीच गरमा गरमी का माहौल
•चीन के तरफ से कई बार घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों ने किया नाकाम
•1962 के बाद भारत और चीन के बीच रिश्ते सबसे तनावपूर्ण स्थिति में,
भारत और चीन के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं पिछले कई दिनों से बॉर्डर पर तनातनी का माहौल चालू है,सोमवार को चीनी सैनिकों ने सीमा पर गोलीबारी की गोलीबारी के बाद आज फिर एक बार चीन की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई जिसको समय रहते ही हमारे जवानों ने एक्शन मोड़ में आकर चीन के कोशिश को नाकाम कर दिया चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख के पास रीजन लां में जमीन कब्जाने की कोशिश की जिस को हमारे – जवानों ने बड़े ही संयम के साथ चीन की कोशिश को नाकाम करते हुए चीन के सैनिकों को वापस खदेड़ दिया पिछले दिनों चीन के सैनिकों ने सीमा पर फायरिंग किया था जिसका हमारे जवानों ने माकूल जवाब दिया था लेकिन चीन ने दावा किया था कि भारत की तरफ से फायरिंग की गई है इसी बीच 7 सितंबर की एक तस्वीर सामने आई है जो कि चीनी दावों की पोल खोल रही है,तस्वीर में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि चीनी सैनिक हथियार लेकर के भारतीय सीमा में दाखिल होते चले जा रहे हैं।
सीमा पर उकसा रहा है चीन, फिर भी भारतीय जवान बरत रहे हैं संयम
सीमा पर बार-बार चीन के तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है फिर भी हमारे भारतीय जवान संयम नियम के साथ चीन के हर एक दुस्साहस का माकूल जवाब दे रहे हैं, सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सीमा पर भारतीय सेना को खुली छूट है सेना परिस्थिति को देखते हुए वह हर एक ऑपरेशन कर सकती है इसके लिए केंद्र की तरफ से पूरी इजाजत दी गई है, हालांकि भारतीय जवान फिर भी नियम का पालन करेंगे, किसी भी प्रकार से हम सीमा पर शांति चाहते हैं, तथा हम अपने देश की अखंडता संप्रभुता की रक्षा करना भली-भांति जानते हैं,सीमा पर चीन की तरफ से हमारे जवानों को बार-बार उकसाया जा रहा है इसी कारण से पिछले दिनों झड़पें हुई हुई हैं, सेना के सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया कि, चुशूल हाइट्स के पास पेनदोरा लेक इलाके में, चीन ने करीब पंद्रह सौ सैनिकों का जमावड़ा बनाया हुआ है, उनके पास कई घातक हथियार जैसे आर्टिलरी गन, पेट्रोल बम आदि हथियार हैं, वहीं भारतीय सेना ने मुखपरी, रे चांग ला को अपने कब्जे में ले लिया है।
दिन प्रतिदिन तनाव में वृद्धि हो रही है
अभी तक दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनजर दोनों देशों के ब्रिगेड स्तर के सैन्य अधिकारी तनाव को कम करने के लिए आमने सामने बैठ कर बातें कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों हुई फायरिंग की घटना के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई है कि, दोनों देशों के ब्रिगेड के बीच काफी गरमा गरम बहस हो गई थी,आपको बता दें कि सोमवार के दिन की हुई घटना के विषय में दोनों देश के सैन्य अधिकारियों के बीच वार्ता हो रही थी, उसी दौरान काफी नोकझोंक देखने को मिली थी, जिससे अनुमान यह लगाया जा सकता है कि दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति कितनी तनावपूर्ण हो चुकी है।
इस पोस्ट के अन्तर्गत चीन और भारत के बीच नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध के विषय में बताया गया है।
इसे भी पढ़ें- पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के तरफ से अंधाधुंध फायरिंग,भारतीय सेना ने छूंडाए चीनियों के छक्के,,Firing on Eastern Laddakh
इसे भी देखें –