आगरा स्थित मुगल म्यूजियम का नाम योगी आदित्यनाथ ने बदलने का फैसला किया है, आगरा मंडल समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम शिवा जी रखा जाएगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए कहा कि आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदल कर शिवाजी रखा जाएगा, अब यह एक नया उत्तर प्रदेश है यहां पर गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं होगा हम सब के नायक शिवाजी हैं जय हिंद। जय भारत ।
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने कई मुगल शासन के समय प्रचलित शहरों के नामों को बदला है. पूर्व में आदित्यनाथ नें राज्य के 11 शहीदों के नाम पर उनके जिलों की 11 सड़कों का नामकरण करने का आदेश दिये थे, इसके बारे में लोक कल्याण विभाग भी अपनी सहमति जताते हुए अधिसूचना जारी किया था आपको बता दें कि लोक कल्याण विभाग सूचना जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के सड़कों के नामकरण हेतु इस योजना का नाम जय हिंद जय वीर दिया था, इसके बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शहीदों के सम्मान में शहरों में बड़े और आकर्षक बोर्डिंग लगाने के आदेश दिए थे।
आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा।
आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं।
हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं।
जय हिन्द, जय भारत।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 14, 2020
इस पोस्ट के अंतर्गत आगरा स्थित मुगल म्यूजियम के नाम को बदल कर शिवाजी रखने के विषय में बताया गया है ।