मिर्ज़ापुर। हालिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खोदाईपुर में कल शाम करीब 5 बजे जमीन बंटवारे को लेकर खुनी संघर्ष हो गयजिसमे एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है,जबकि दो अन्य लोगों को मामुली चोटें आई हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शायम 5 बजे खोदाईपुर निवासी लालमणि दुबे और उनके हिस्सेदार सत्यदेव पुत्र स्वo राममणि द्विवेदी के बीच खेत के जमीन के बंटवारे को लेकर मामुली कहासुनी हुई कहासुनी इतनी बढ़ गयी की इसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया इसमें प्रभावती देवी पत्नी लालमणि द्विवेदी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी वही अंजनी दुबे पुत्र लालमणि दुबे को मामूली चोटें आयी हैं।
मौ के पर लालगंज थाना प्रभारी पहुँच कर घटना स्थल का मुआयँना किया और घायलों को हलिया स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहाँ पर अंजनी दुबे का इलाज चल रहा है। वहीं प्रभावती देवी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस पोस्ट के अन्तर्गत हालिया थाना अंतर्गत खोदाई पुर में हुए दो पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष के बारे में बताया गया है।