Poco F 3 स्मार्टफोन को ग्लोबली लांच कर दिया गया है यह फोन बहुत ही दमदार फीचर्स में आता है, इस फोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे सांप और वीडियो दमदार फीचर्स दिए गए हैं । |
Poco f3 स्मार्टफोन आज ग्लोबली लांच कर दिया गया है यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, अगर इस फोन के कीमत की बात करें तो 17,900php भारतीय मुद्रा(26,690Inr) में लांच किया गया है, इस फोन में 120 मेगाहर्ट्ज 6.67 इंच फुल एचडी प्लस का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन के सबसे हाइलाइटेड हार्डवेयर की बात करें तो इसमें इसमें SNAPDRAGON 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो कि इतने बजट रेंज में बहुत ही दमदार प्रोसेसर माना जाता है, connectivity के लिए इस फोन में नेक्स्ट जनरेशन 5G सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा इस फोन में लिथियम आयन 4520 mah बैटरी के साथ 33Watt type c फास्ट चार्जर का समर्थन भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है इसके प्राइमरी कैमरे बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल+ 8 MP वाइड एंगल+ 5 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है, जो कि थोड़ा कम दिखता है आज के कंपटीशन के दौर दौर में कई कंपनियां इतने पैसे में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप प्रोवाइड कर रही हैं, वही poco f3 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।