चीन के वुहान शहर से जन्मी कोरोना की बीमारी दुनिया के तमाम देशों मे फ़ैल चुकी है हालांकि दुनिया के तमाम देशों की अपेक्षा भारत मे कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी थी परंतु आए दिनों मे भारत मे कोरोना इतनी तीव्र गति से बढ़ रहा है,जिससे भारतीय सरकार बहुत ही चिंतित है,मोदी सरकार के लिए इस समय देश मे 2 बड़ी चुनौतों का सामना करना पड़ रहा हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है ये जो दो कठिन चुनौतियाँ भारत पर आयीं हैं इसका जन्मदाता चीन ही है,आपको बताते चलेंकि पहली चुनौती कोरोना एवं दूसरी चुनौती बार्डर पर चीन की आक्रामक रवैया,इन दोनों परिस्थितियों के कारण देश मे हालात बहुत ही निम्न हो चुके हैं | आपको बताते चलें की भारतीय सरकार इन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है,चीन सीमा पर कोई भी हिमाकत करता है तो उसे माकूल जबाब दिया जाएगा |
देश मे कोरोनाकी स्थिति
भारतमे अगर कोरोना के ताजे आकड़ों पर गौर करें तो स्थिति बहुत ही भयावह नज़र आती है आए कुछ दिनों कोरोना का ग्राफ बहूत ही तेजी से बढ़ रहा है देश मे कोरोना की ताजी स्थिति पर गौर करें तो अब तक 2,156,443 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इस भयावह महामारी के चलते 43,488 लोग इस दुनिया से रुकसत हो चुके हैं इन सबके बीच अच्छी खबर यह ही कि 1,481,666 लोग इस बीमारी को हराकर अपने बाल गोपाल के बीच लौट चुके हैं |
ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
देश मे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों कि बात करें तो महाराष्ट्र,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश, कर्नाटक,दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश, ये सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य हैं,हलांकी यहाँ कि सरकारें भी कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोंड़ रही हैं |
इस ब्लॉग के अंतर्गत भारत मे कोरोना कि ताजी स्थिति के बारे मे बताया गया है |