बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अजीब हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, जनता को लुभाने के लिए नेताओं ने एड़ी से चोटी तक का दम लगा दिया है. पिछले दिनों कांग्रेस नेता ने भरी जनसभा में अपने कुर्ते को ही फाड़ दिया था, आज एक और अजीब परिदृश्य सामने आया है, दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में महंगाई का मुद्दा उठाते हुए प्याज की माला पहनकर प्रचार करते नजर आए. तेजस्वी यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने छोटे व्यापारियों को मार दिया है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पूर्व में महंगाई बढ़ने पर बीजेपी के लोग प्याज की माला पहन कर घूमते थे आज हम ये माला बीजेपी के लोगों को सौपने आए हैं ।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से देश अब तक के सबसे ख़राब आर्थिक दौर से गुजर रहा है, लोगों के पास रोजगार नहीं है खाने के लाले पड़े हैं, ऊपर से महंगाई इतनी प्रचंड है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है प्याज ₹100 के करीब पहुंचने वाला है, जो लोग 50/60 रुपए किलो प्याज का दाम होने पर रोना रोते थे आज उन लोगों का कोई पता नहीं है . देश में गरीबों का शोषण किया जा रहा है परंतु बीजेपी के लोग मस्त हैं ।