न्यूज नोट |
पीएम मोदी ने बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस और 12लाख covid-19 vaccine का डोज किया भेंट |
पीएम मोदी ने ओराकांडी मै मतुआ संप्रदाय के धर्मस्थली हरीचंद ठाकुर के मंदिर में पूजा आराधना की । |
पीएम मोदी ने , ओरकांडी में 1 प्राथमिक विद्यालय और लड़कियों के लिए माध्यमिक विद्यालय स्थापित करने की बात की। |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस तथा 12 लाख कोविड-19 वैक्सीन की डोज सौंपी, आपको अवगत कराते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं ।
यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भेंटवार्ता की इस भेंट वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश को 109 एंबुलेंस सहित 12 लाख कोविड-19 वैक्सीन वैक्सीन डोज भेंट की,इस दौरान Bangladeshi p.m. शेख हसीना पीएम मोदी के सहानुभूति एवं सहयोग पर कृत्य कृत्य हो गईं । बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर जारी किए गए सोने और चांदी का एक एक सिक्का भेंट किया ।
पीएम मोदी ने ओराकांडी मंदिर में पूजा अर्चना की
इससे पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी मतुआ संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु हरि चंद ठाकुर की जन्मस्थली के एक मंदिर पर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना की,इस दौरान पीएम मोदी ने मतूवा समाज के लोगों से बातचीत किया उन्होंने कहा कि स्थिरता आतंक और अशांत की जगह भारत और बांग्लादेश स्थिरता प्रेम और शांति चाहते हैं,पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ओराकांडी में 1 प्राथमिक विद्यालय और लड़कियों के लिए एक माध्यमिक विद्यालय को बनाएगी मौजूदा वक्त में भारत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र से आगे बढ़ रहा है बांग्लादेश भी इसमें सहभागी है,pm मोदी के इन बातों को सुनते ही वहां पर मौजूद समस्त मतूआ संप्रदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ परी और वे तालियों की गड़गड़ाहट से पीएम मोदी का प्रोत्साहन करने लगे ।