न्यूज़ प्वाइंट
>ममता के फ्री राशन डिलीवरी पर, चुनाव आयोग सख्त >ममता बनर्जी कल जारी करेंगी चुनावी मेनिफेस्टो |
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, दरअसल ममता बनर्जी ने हर गरीब के घर तक मुफ्त राशन पहुंचाने के वादे पर फंसती हुई नजर आ रही हैं, निर्वाचन आयोग ने पुरुलिया जिले के निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कल अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी करने जा रही हैं जिसमें हर गरीब के घर तक मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना के एलान को लेकर पुरुलिया जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट तलब की है, निर्वाचन आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पुरुलिया के डीएम से हर गरीब के घर में मुफ्त राशन पहुंचाने योजना के ऐलान को लेकर अनएडिटेड वीडियोग्राफी भी तलब की है। निर्वाचन आयोग यह जानना चाहता है कि क्या ऐसी कोई नीति का ऐलान पहले टीएमसी सरकार ने किया था या यह कदम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए है तृणमूल कांग्रेस बुधवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करने जा रही है, राजनीत मर्मज्ञ लोगों की माने तो चुनाव आयोग अगर थोड़ी सी भी सख्ती करता है तो टीएमसी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है ।
अवगत कराते चलें की हर गरीब के घर मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना का ऐलान ममता बनर्जी ने पुरुलिया में सार्वजनिक रैली के दौरान किया जिससे चुनाव आयोग सख्त हो गया है, चोटिल होने के पश्चात ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठे बैठे सारी जनसभाएं कर रही हैं व्हील चेयर पर ही बैठकर पुरुलिया में जनसभा के दौरान बंगाल में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को बताया ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि इन योजनाओं की अब तक क्या उपलब्धि रही है,ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार के आने से पहले बंगाल की हालत बहुत ही खराब थी यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील थी लेकिन जब से हमारी सरकार आई है बंगाल में बिजली पानी और सड़कों पर विशेष फोकस किया है, ममता ने आगे कहा कि हमारे दर्द से ज्यादा आप लोगों का दर्द है, हम यह चाहते हैं कि बंगाल में गरीबों का किसी भी प्रकार से अनभल ना हो, इसलिए व्हील चेयर पर बैठे बैठे आप लोगों के समक्ष आ रही हूं ।