न्यूज नोट |
भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं ममता दीदी:अमित शाह |
ममता के कुशासन से त्रस्त है बंगाल की आवाम |
सुरक्षाबलों का काम टीएमसी के गुंडों को रोकना: अमित शाह |
भाजपा उम्मीदवार के कार से ईवीएम बरामद होने के सवाल पर बोले अमित शाह,मुझे नहीं है जानकारी |
इस समय बंगाल चुनाव के मद्देनजर काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है असम के करीमगंज जिले में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के बाद बंगाल की राजनीति और भी गरमा गई है, भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने के विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है और इस पर हम कुछ नहीं कहना चाहते, ममता दीदी बंगाल में अपनी हार को भुना नहीं पा रही हैं उनको पता है कि बंगाल की जनता हमारे गुंडाराज से त्रस्त हो चुकी है और टीएमसी का अंत सुनिश्चित है ।
जब से भाजपा उम्मीदवार के गाड़ी से ईवीएम बरामद हुई है तब से बंगाल की राजनीति काफी तनावपूर्ण हो गई है, भाजपा उम्मीदवार के गाड़ी से ईवीएम बरामद होने के बाद उठे बवाल को लेकर मीडिया के सूत्रों ने जब अमित शाह से सवाल किया तो अमित शाह ने कहा कि देखिए इस विषय में हमें विस्तृत जानकारी नहीं है मैं बृहस्पतिवार को दक्षिण भारत के दौरे पर गया था आज रात में इस विषय पर फोन कर जानकारी लूंगा परसों जब मैं वहां जाऊंगा तब पूरी स्थिति के बारे में जानूंगा, भारतीय जनता पार्टी हमेशा से निष्पक्ष एवं स्पष्ट चुनाव कराने के पक्ष में रही है, चुनाव आयोग को एक्शन लेने से किसी ने नहीं रोका है आयोग जांच करें , और इसमें किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो आवश्यक एवं कठोर कदम उठाए ।
मीडिया सूत्रों ने अमित शाह से पूछा की mamata बैनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ कर कोई गलती की है? इस पर अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि वह भवानीपुर से भागी हैं वह कहीं से भी चुनाव लड़ें उन्हें हार ही मिलेगी हार के अतिरिक्त कुछ भी नहीं, उन्होंने कहा बंगाल की आवाम अब जागरूक हो गई है और इस बार tmc की विदाई सुनिश्चित है ममता दीदी ने बंगाल को विकास और सुरक्षा से वंचित रखा है, बंगाल चुनाव के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों का काम टीएमसी के गुंडों को रोकना है वह अपना कार्य कर रहे हैं ।
भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं ममता दीदी
अमित शाह ने कहा की ममता दीदी भतीजे को सीएम बनाने की असफल कोशिश कर रही हैं, उनके इस प्रयास से बंगाल की आवाम काफी नाराज है, ममता दीदी को बाय-बाय करने का मन बना लिया है, 2 मई को सारे सस्पेंस खत्म हो जाएंगे. नंदीग्राम से ममता के विपरीत शुभेंदु अधिकारी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी कम से कम 20000 मतों के अंतर से जीत रहे हैं शुरुआती दो चरणों में हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी को कम से कम 50 सीटें मिलने जा रही हैं ।