हलिया मिर्जापुर : सेमरा गांव में गड़बड़ा मोड़ के पास कार और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक की मृत्यु तथा दूसरा घायल हो गया , यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार एवं बाइक दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्रमंड गंज हलिया संपर्क मार्ग पर ड्रमंडगंज की और से कार संख्या {MH 47 N 2221} पर दो युवक सवार होकर आ रहे थे बताया जा रहा है कि दोनों युवक चैतन्य अवस्था में नहीं थे दोनों शराब पीकर ड्राइविंग कर रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों जब अपने कार को लेकर आ रहे थे तो इधर-उधर लहरा रहे थे कार की स्पीड 100 के ऊपर ही थी, सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक संख्या {Up 63 AD 1170} की कार से सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवकों में से एक की मृत्यु तत्काल घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है घायल युवक का एक हाथ और एक पैर फै्रक्चर्ड हो गया है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार लोग अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे, रहा है कि रिश्तेदार के यहां से होकर कार सवार युवक हलिया की तरफ अपने घर को जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दारू का सेवन कर लिया जिससे वह चैतन्य अवस्था में नहीं थे, गाड़ी को इतना इतना स्पीड चला रहे थे कि मानो गाड़ी हवा से बात कर रही हो, सामने से भिड़ंत होने के बाद बाइक सवार एक युवक कार्य के फ्रंट शीशे से टकराकर कार के अंदर चला गया जिससे वह लहूलुहान हो गया ज्यादा चोट आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, मृतक एवं घायल युवक दोनों हाटा दसवार के बताए जा रहे हैं, घटना घटित होने के पश्चात काफी सारी भीड़ वहां पर इकट्ठी हो गई पब्लिक यीशु होने के डर से कार सवार दोनों युवक घटना स्थल से फरार हो गए, ग्रामीणों ने बताया कि भिड़ंत होने के बाद कार सवार युवकों के रिश्तेदार आए और बारी-बारी से दोनों युवकों को भगा दिया इसके बाद ग्रामीणों ने 100 नंबर को फोन कर पुलिस को बुलाया फिर पुलिस कार सवार युवकों के रिश्तेदारों को पकड़कर थाने ले गई, तथा घायल युग के बेहतर इलाज हेतु मिर्जापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।
मिर्जापुर अंतर्गत हलिया ब्लाक के सेमरा गांव में कार और बाइक में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
Friends! My Name is Kuldeep Mishra, I am a Blogger, Content Creator and Founder of Techno Kd Ji. I shareArticles Related to Online Money Earning Method, Digital Marketing, Blogging, Technology, Health, Beauty Tips and Affiliate Marketing.
Leave a Comment
Leave a Comment