इस बेहद रोमांचक मुकाबले में चोटिल हुए अश्विन की जुझारू पारी को देखने के बाद उनकी पत्नी प्रीति ने ट्वीट करके बताया कि अश्विन एक रात पहले तक कितने भयंकर दर्द से गुजर रहे थे, अश्विन की हालत आज सुबह तक ऐसी नहीं थी कि वह सीधे खड़े हो सके,
The man went to bed last night with a terrible back tweak and in unbelievable pain. He could not stand up straight when he woke up this morning. Could not bend down to tie his shoe laces. I am amazed at what @ashwinravi99 pulled off today.
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 11, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने जो धमाकेदार पारी खेली क्रिकेट जगत के इतिहास में लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा रविचंद्र अश्विन और हनुमा विहारी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया चेतेश्वर पुजारा ऋषभ पंत रोहित शर्मा एवं शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद हनुमा विहारी और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की युक्ति को नाकाम कर दिया जिसके परिणामस्वरूप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रा के साथ संपन्न हुआ|
गौरतलब है कि रविचंद्र अश्विन की पारी को देखते हुए उनकी पत्नी कृति अश्विन ने ट्वीट कर ट्वीट करते हुए कहा अश्विन कल रात जब सोने गए तो उनकी कमर में भयानक दर्द था आज सुबह जब वे उठे तू सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे छुपकर अपने जूतों के लेस को नहीं बन पाए लेकिन आज अश्विन ने जो किया है उसे देख कर मैं हैरान हूं आगे उन्होंने लिखा कर अब पैकिंग में उनकी मदद कौन करेगा टीम इंडिया को अगला मैच ब्रिसबेन में खेलना है|
ऑस्ट्रेलिया ने 407 रनों का रखा था लक्ष
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 52 रनों की शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी लेकिन ऋषभ पंत महज 97 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि चेतेश्वर पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए |
हनुमा विहारी और अश्विन की विस्फोटक साझेदारी
इसके बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया आपको बताते चलें कि हनुमा और अश्विनी की जोड़ी ने 256 गेंदों पर 62 रनों की अटूट साझेदारी की जिसके परिणामस्वरूप भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाकर मैच को ड्रा कर लिया कंगारू के तरफ से इस जोड़ी को तोड़ने के लिए असंग प्रयास किए गए परंतु यह जोड़ी अटूट साबित हुई