शनिवार को आरजेडी नेता एवं पूर्व उप मुख्य मंत्री बिहार तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, राजद की सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को तत्काल नौकरी दी जाएगी. नौकरी में 85 परसेंट आरक्षण स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा. किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा ।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड ने अपना घोषणा पत्र (Menifesto) जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में रोजगार कृषि, व्यापार उच्च शिक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं स्मार्ट गांव तक का जिक्र किया गया है. राजद ने अपने मेनिफेस्टो में स्वयं सहायता समूह पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं खेल नीति सहित कुल 17 मुद्दों को वरीयता दी है. राजद नेता मनोज झा ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर कैबिनेट की प्रथम बैठक पर ही 10 लाख युवाओं को स्थाई नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के सत्ता में आने पर बिहार के समस्त किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा ।
इसके अलावा राजद के मेनिफेस्टो में रोजगार एवं स्वरोजगार नियोजित अध्यापकों को उत्तम वेतनमान एवं संविदा कर्मियों को स्थाई करने का ऐलान किया गया है. सामान्य श्रम के लिए सामान्य श्रमिक एवं सभी विभागों से निजी करण को समाप्त करने का ऐलान किया गया है ।
राजद ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि हमारी सरकार बनने पर सर्वप्रथम हम नौकरियों को प्राथमिकता देंगे, कैबिनेट की प्रथम बैठक पर ही 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. सर्वप्रथम रिक्त पदों पर भर्ती होगी. तत्पश्चात नए पदों के लिए भी जगह बनाया जाएगा. संविदा को खत्म करके संविदा कर्मियों को स्थाई काम एवं स्थाई पारिश्रमिक दिया जाएगा . रोजगार सृजन के लिए नई औद्योगिक पॉलिसी के तहत टैक्स डिफरेंट और टैक्स वीवर स्कीम लाई जाएगी जिससे बिहार में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा ।