जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर आए 11 पाकिस्तान के हिन्दू शरणार्थियों के मौत की छिपी हुई गुत्थी करीब करीब सुलझ गयी है राजस्थान पुलिस के अनुसार उन सभी 11 लोगों को मरने वाला कोई दूसरा नहीं है बल्किन उनके ही परिवार की 38 वर्षीय लक्षमी नामक युवती ने सभी को मारा है,आपको बताते चलें कि 38 वर्षीय युवती लक्ष्मी बुधाराम कि बेटी है,ये सभी पाकिस्तान से आए हुये हिन्दू शरणार्थी थे ये राजस्थान के गाँवों मे घूम कर खेती बारी का कम करके अपना जीवन यापन करते थे परंतु इस सनकी युवती ने सभी को चूहे मारने कि दवा और इंजेक्शन देकर सभी को मारा है राजस्थान पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच किया तो शवों के पास चूहे मारने का इंजेक्शन और अल्प्राज़ोलम {Alprazolam}की दवाइयाँ मिली हैं Alprazolam नींद के लिए प्रयोग की जाती है जिससे आशंका यह जताई जा रही है की पहले खाने मे अल्प्राज़ोलम (नींद की दवा) मिलाकर सभी को खिलाने के पश्चात घटना को अंजाम दिया गया है |
परिवार मे एक ही सदस्य बचा
11 मृतक परिवार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति राम ने बताया की रात मे खाना खाने के बाद नील गाय भगाने के लिए मै खेत मे चला गया था ,और मेरे पैर नींद से लड़खड़ाने लगे थे जिससे मै रात मे वहीं सो गया था,सुबह जब वापस लौटा तो यहाँ का मंज़र देखकर स्तब्ध सा हो गया था,फिर आनन फानन मे शोर मचाया तो यहाँ पर बहुत सारे लोग एकत्रित हुये फिर पुलिस को सूचित किया गया |
इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने बयान जारी करते हुये कहा है की सभी शवों को पीएम{post martem} के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी |
इस पोस्ट के अंतर्गत राजस्थान मे आए हुये 11 पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियो की हत्या के विषय मे बताया गया है |