कई सालों से अधर मे फंसे राम मंदिर निर्माण का रास्ता अब साफ हो चुका है,5 अगस्त को देश के पीएम श्री नरेन्द्र्मोदी द्वारा भूमि पुजन का कार्यक्रम निर्धारित किया है,अर्थात नरेंद्रमोदी 5 अगस्त को सरयू तट पर सुशोभित अयोध्या नगरी मे आने वाले हैं,लिहाजा उनके सुरक्षा व्यवस्था मे कोई कमी न रहे,इसका जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथअयोध्या पहुंचे वहाँ पर सीएम ने विश्वहिन्दू परिषद तथा मंदिर ट्रस्ट के कई पदाधिकारियों से मुलाक़ात करके तैयारियों का सुचारु ढंग से जायजा लिया ,इसके साथ आदित्यनाथ ने अयोध्या मे 67 हेक्टेयर मे फैले राम जन्म भूमि परिसर की जमीन को पूरी तरह से समतल करने के साथ यहाँ पर लगे अनावश्यक उपकरणों को भी हटाने के निर्देश दिये |
बारिस की आशंका को देखते हुये योगी जी ने राम जन्म भूमि परिसर मे 3 दिन पहले ही वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिये |
कोरोनावायरस के मद्देनजर संख्या और शारीरिक दूरी दूरी की पाबंदी के बाद भी वीएचपी अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण की आकांक्षा पूरी होने की घड़ी को ऐतिहासिक रूप देने का हर संभव प्रयाश कर रहा है इसके लिए विश्वहिन्दू परिषद ने 5 अगस्त की शाम घरों मे दीप प्रज्वलित करने के साथ भगवान राम का विशेष पुजनाभिषेक करने का आह्वान किया है |
इस आर्टिकल के अंतर्गत अयोध्या मे 5 अगस्त को प्रधान मंत्री के भूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देनजर यूपी सीएम योगी का अयोध्या दौरा तथा विश्वहिंदु परिषद के आह्वान के बारे मे बताया गया है |