कई वर्षों से तम्बू मे रहने वाले हिंदुओं के आराध्य देव राम लला के अछे दिन आने वाले हैं अर्थात भगवान राम को चाहने वाले भक्तों के लिए 5 अगस्त का दिन बहुत खास है क्यौंकी इस दिन देश के पीएम नरेन्द्र्मोदी द्वारा राम मंदिर की यथा विधि पूजन तथा आधार shiला रखने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं,मगर आपको जान कर हैरानी होगी की टिड्डे बेंच कर पलने–बढ्ने वाले पाकिस्तान के आकाओं द्वारा संरक्षित पाकिस्तानी आतंकी राम मंदिर निर्माण को रोंकने का भरशक प्रयाश कर रहे हैं,दरअसल भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा इनपुट मिला है कि राम मंदिर शिलान्यास के दिन पाक आतंकी वीवीआईपी पर्संस को निशाना बना सकते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आतंकियों को जैश-ए सरगना मसूद अज़हर ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद कैंप मे ट्रेन किया है|
आपको बताते चले कि इन आतंकियों के मंसूबो को नाफेल करने के लिए भारतीय एजेंसियां चौकस हो गयी हैं,पूरे क्षेत्र को बैरिकेट कर दिया गया है चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के तथा भारतीय सेना के फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है पूरे इलाके मे सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है हर एक व्यक्ति की तलाशी तथा आई कार्ड मागा जा रहा है इसके बाद ही वहाँ प्रवेश होने दिया जा रहा है |
इस पोस्ट के अंतर्गत अयोध्या मे 4 अगस्त को भगवान राम मंदिर भूमि पूजन पर पाक आतंकियों के नापाक मंसूबों के बारे मे बताया गया है |